गोमिया झारखण्ड धार्मिक बोकारो

सात दिवसीय श्री गणेश महोत्सव का धूम धाम से प्रतिमा विसर्जन के साथ हुआ समापन

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया प्रखंड के साड़म बाजार स्थित श्री गणेश मंडप में सात दिवसीय श्री गणेश .महोत्सव के सातवे दिन बड़े ही धूम धाम से प्रतिमा विसर्जन के साथ पूजा सम्मान हो गया, वही पूजा के प्रथम दिन से लगातार एक से एक कार्यक्रम और एक से एक गणमान्य लोग उपस्थित होते रहे इसी कड़ी में प्रख्यात ख्याति प्राप्त कथा वाचिका अनुराधा सरस्वती द्वारा लगातार 4 चार दिन तक कथा और भजन से लोगो को भक्ति के सागर में गोता लगाने पर मजबूर करती रहीं, वही देवघर से आए आचार्य छोटे सरकार ने भी लगातार दो दिनों तक आपने मुखार बिंद से कथा और भजन का रस पान कराते रहें, साथ ही बीते बुधवार की रात मंडप परिसर में सुदेश सिंह एंड जागरण ग्रुप धनबाद द्वारा भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस जागरण कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मंत्री सह पूजा कमिटी के संरक्षक माधवलाल सिंह,बरकठ्ठा विधायक अमित यादव, जिप सदस्य आकाश लाल सिंह, पूर्व जिप सदस्य प्रकाश लाल सिंह ने संयुक्त रूप से किया था.

इस दौरान जागरण ग्रुप के कलाकारों द्वारा एक से एक भक्ति गीत गाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. जिसमें श्री गणेश वंदना के साथ भक्ति जागरण कार्यक्रम की शुरुवात की गई.इसके बाद कलाकारों द्वारा गणपति आयो बप्पा, रिद्धि सिद्धि लायो……, श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में………..,दुर्गा हैं मेरी मां, अंबे है मेरी मां……., बोलो जय माता दी…..,श्री गणेशा देवा……, हरे राम हरे कृष्ण, कृष्णा कृष्णा हरे हरे……, मइया तेरी चुनरी बा लाल लाल रे……आदि भक्ति गीत गाकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. वही छठे दिन कसमार के जागरण टीम हेमन्त दुबे द्वारा भक्ति जागरण प्रस्तुत किया गया, और अन्तिम दिन स्थनीय बच्चो द्वारा भक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया गया,मौके पर प्रो धनंजय रविदास, पंसस विष्णु लाल सिंह,उप मुखिया पंकज जैन, पूर्व उप मुखिया विकास जैन, राजेश भंडारी, गौतम भंडारी, मोहन मुरारी चौधरी,अशोक राम, जयप्रकाश रविदास, मनबोध डे, आकाश रवानी,बलराम, विजय प्रसाद आदि उपस्थित थे.

Related posts

अपने 4 दशक के राजनीतिक जीवन में रेलवे का ऐसा कायाकल्प नहीं देखा : संजय सेठ

admin

संत ज़ेवियर्स की मेज़बानी में विकारिएट अंतर विद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट-२०२३ का आयोजन

admin

समस्त राज्य वासियों को माता दुर्गा एवं श्री राम की शक्ति के विजयोत्सव के पावन पर्व दशहरा की ढेर सारी शुभकामनाएं

admin

Leave a Comment