Uncategorized

सिल्ली का नवाडीह गाँव की घटना जहाँ पीने का पानी को लेकर हो रही भेदभाव, अत्यंत निंदनीय एवं समाज को शर्मशार करने वाली घटना : राजद

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): राजद के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने सिल्ली में पीने के पानी को लेकर हो रही भेदभाव की निंदा करते हुए कहा कि यह घटना समाज को विघटित करने वाली घटना है जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है। इस मौजूदा दौर में भी हमारा समाज छुआ छूत और अंधविश्वास से उबर नहीं पाया है। समाज में कुछ वैसे तथाकथित लोग परिवार को समाज को और राज्य को तोड़ने का काम कर रहे है, परिवार समाज और राज्य के लिए खतरनाक है।

         राजद जिला प्रशासन से माँग करती है कि इस तरह से समाज में जहर फैलाने वाले लोगों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कठोर दण्ड मिले और पानी के लिए परेशान परिवार को अबिल्ब पानी की व्यवस्था करें।
   भाजपा का यह ऐलान हर घर को नल हर घर को जल भाजपा आम आवाम से कर रही है छल है।

सबसे विडंबना यह है कि इन दलित परिवार का पानी का मांग वर्षो से करते आ रहे है लेकिन इस क्षेत्र के विरवान विधायक कहा है जो अपने क्षेत्र के लोगो के लिए पानी भी उपलब्ध नहीं करा पा रहे है। पूरे सूबे को भाजपा के गठबंधन के साथी आजसू के नेता पहले अपने क्षेत्र की समस्या का समाधान करें फिर राज्य की राजनीति करें।

Related posts

एकलव्य विद्यालय का निर्माण सिलागाई में ही होगा : शिवपूजन भगत

Nitesh Verma

डुमरी उपचुनाव जीतने के लिए हेमन्त सरकार ने सत्ता और शासन का किया दुरुपयोग: गंगोत्री कुजूर

Nitesh Verma

‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ के लोकसभा में पारित होने पर रघुवर दास ने नरेन्द्र मोदी सहित अन्य का जताया आभार

Nitesh Verma

Leave a Comment