नितीश मिश्र, राँची
राँची(खबर_आजतक): सीआईटी के छात्र विवेक रंजन शर्मा (2022 बैच) की आकस्मिक मौत को लेकर गुरुवार को संस्थान में शोक सभा का आयोजन हुआ। इस शोक सभा के बाद कक्षाएँ स्थगित कर दी गई। मृतात्मा की शान्ति के लिए दो मिनट के मौन धारण के बाद प्राचार्य डॉ एल रंगनाथन ने सभा को सम्बोधित किया। उन्होने कहा कि मृतक छात्र काफ़ी मिलनसार और होनहार था। उसका चला जाना अपूर्णीय क्षति है। भगवान मृतक के परिजनों को इस अपार दुःख की बेला में सबल प्रदान करें।
बता दें कि मृतक छात्र विवेक शर्मा नामकुम सदाबहार चौक में रहकर सीआईटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। मंगलवार को उसने आवास पर ही फंदे से लटक़कर अपनी जान दे दी। मृतक मूल रूप से पटना जिले का रहने वाला था व अपने परिवार का एकलौता था। छात्र की मौत से विद्यार्थियों व संस्थान के लोगों में शोक की लहर है।