रिपोर्ट : नितीश मिश्र
राँची(खबर_आजतक): सीएमपीडीआई के क्षेत्रीय संस्थान-3 द्वारा संस्थान के खेल मैदान में 11 सितम्बर से 13 सितंबर तक तीन-दिवसीय अंतर क्षेत्रीय संस्थान वॉली बाल प्रतियोगिता 2024-25 का उद्घाटन मुख्य अतिथि अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने किया। इस मौके पर निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी) अजय कुमार, निदेशक (तकनीकी/ईएस) सतीश झा, क्षेत्रीय संस्थान-3 – राँची के क्षेत्रीय निदेशक जयंत चक्रवर्ती की उपस्थिति थी।
इस तीन दिवसीय वॉली बाल टूर्नामेंट के उद्घाटन सत्र में सबसे पहले लीग मैच में क्षेत्रीय संस्थान-7-भुवनेश्वर का मुकाबला क्षेत्रीय संस्थान-2-धनबाद के बीच हुआ। क्षेत्रीय संस्थान-7-भुवनेश्वर की टीम ने क्षेत्रीय संस्थान-2-धनबाद की टीम को 25-14, 25-19 से पराजित कर जीत हासिल की। दूसरे लीग मैच में क्षेत्रीय संस्थान-5 – बिलासपुर का मुकाबला मुख्यालय-रांची के बीच हुआ। मुख्यालय-राँची की टीम ने क्षेत्रीय संस्थान-5 – बिलासपुर की टीम को 25-22, 19-25, 15-03 से पराजित किया जबकि तीसरे लीग मैच मेजबान टीम क्षेत्रीय संस्थान-3 – राँची का मुकाबला क्षेत्रीय संस्थान-6- सिंगरौली के बीच हुआ। क्षेत्रीय संस्थान-3-राँची की टीम ने क्षेत्रीय संस्थान-6- सिंगरौली की टीम को 22-25, 25-13, 15-09 से पराजित कर जीत हासिल की।
इस तीन दिवसीय अंतर क्षेत्रीय संस्थान वॉली बाल टूर्नामेंट में सीएमपीडीआई (मुख्यालय)-राँची सहित क्षेत्रीय संस्थान-1-आसनसोल, क्षेत्रीय संस्थान-2-धनबाद, मेजबान टीम क्षेत्रीय संस्थान-3-राँची, क्षेत्रीय संस्थान-4-नागपुर, क्षेत्रीय संस्थान-5-बिलासपुर, क्षेत्रीय संस्थान-6-सिंगरौली एवं क्षेत्रीय संस्थान-7-भुवनेश्वर की टीम भाग ले रही है।
इस टूर्नामेंट का संचालन नेशनल रेफरी संजय कुमार ठाकुर, उत्तम राज एवं अमन खलको, स्टेट रेफरी पवन कुमार, अरगू कांजिका एवं सूरज कुमार तथा झारखंड वॉली बाल संघ की देखरेख में सम्पन्न हो रही है।