सन्देश सरिता
राँची(नितीश मिश्र): सीएमपीडीआई के क्षेत्रीय संस्थान-3, राँची द्वारा निगमित सामाजिक दायित्व के अंतर्गत झारखंड के रांची जिले के काँके और बुढ़मू ब्लाक के बोरिया, मक्का, चकमे एवं मूरूपिरी सहित कुल 4 पंचायतों के विद्यालयों, आँगनबाड़ी, सामुदायिक एवं सार्वजनिक स्थलों में ‘‘यथासंभव प्रयास सम्पूर्ण विकास’’ (वाईपीएसवी) संस्था के सहयोग से आर0ओ0 सिस्टम के साथ कुल 20 वाटर कूलरों की संस्थापना करवायी गई। इस सिस्टम के माध्यम से सीएमपीडीआई के कमांड एरिया/परिचालन क्षेत्रों में निवास करने वाले ग्रामीण और उसके आसपास के स्थानीय समुदायों को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध होगा।
इस परिप्रेक्ष्य में बोरिया स्थिल बिरसा मध्य विद्यालय में वाटर कूलर सिस्टम का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर सीएमपीडीआई के क्षेत्रीय संस्थान-3-राँची के महाप्रबंधक (माइनिंग) सैकत चटर्जी, उप प्रबंधक (कम्युनिटी डेवलपमेंट/सीएसआर) शैलेश चंद्र, बोरिया के मुखिया सोमा उरांव, ‘‘यथासंभव प्रयास सम्पूर्ण विकास’’ (वाईपीएसवी) संस्था के सचिव इंद्रजीत सहित स्थानीय निवासी एवं सामुदायिक हितधारक उपस्थित थे।
इस अवसर पर सैकत चटर्जी ने कहा कि अपने कमांड एरिया/परिचालन क्षेत्रों में स्थानीय निवासी एवं समुदायों के लिए सतत् विकास, स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण तैयार करना सीएमपीडीआई की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। स्थानीय निवासियों ने इस पहल के लिए सीएमपीडीआई के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि इससे स्कूलों के विद्यार्थियों तथा स्थानीय निवासियों दोनों लाभप्रद होंगे।