झारखण्ड राँची

सीएमपीडीआई ने कॉर्पोरेट श्रेणी में जीते 3 पुरस्कार

नितीश मिश्र, राँची

राँची(खबर_आजतक): केन्द्रीय कोयला और खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने रविवार को कोलकाता में आयोजित 50वें सीआईएल स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) की सहायक कंपनियों को कॉर्पोरेट पुरस्कार प्रदान किए। सीएमपीडीआई ने कॉर्पोरेट श्रेणी में 3 पुरस्कार जीते।

इस अवसर पर विक्रम देव दत्त, सचिव, कोयला मंत्रालय; पी.एम. प्रसाद, अध्यक्ष, सीआईएल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। वहीं मनोज कुमार, सीएमडी, सीएमपीडीआई ने अपनी टीम के साथ सीएमपीडीआई द्वारा प्राप्त कॉर्पोरेट पुरस्कार ग्रहण किया ।

सीएमपीडीआई ने कॉर्पोरेट श्रेणी में क्षेत्रीय संस्थान-V, बिलासपुर के कोरबा ड्रिलिंग कैंप ने सर्वश्रेष्ठ ड्रिलिंग कैंप पुरस्कार “(गवेषण पुरस्कार) सीएसआर व्यय में प्रथम पुरस्कार (एमसीएल के साथ संयुक्त रुप से) और स्वच्छता पखवाड़ा में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।

Related posts

एआईटी थाईलैंड और एसबीयू के बीच हुआ एमओयू, शोध और अकादमिक सहयोग को मिलेगा बढ़ावा

admin

बोकारो मे 121 फीट ऊँची पंडाल में विराजमान होंगे 28 फीट के बाल गणेश

admin

“दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर बोकारो इस्पात संयंत्र शोकाकुल: प्रभारी निदेशक बीरेंद्र कुमार तिवारी ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि”

admin

Leave a Comment