Uncategorized

सीएमपीडीआई (मुख्यालय)-राँची की टीम विजयी

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): क्षेत्रीय संस्थान-3, सीएमपीडीआई के तत्वावधान में आयोजित तीन-दिवसीय अंतर-क्षेत्रीय संस्थान फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे व अंतिम दिन शुक्रवार को फाइनल मुकाबला सीएमपीडीआई (मुख्यालय)-राँची बनाम क्षेत्रीय संस्थान-1-आसनसोल के बीच हुआ। सीएमपीडीआई (मुख्यालय)-रांची की टीम ने क्षेत्रीय संस्थान- 1 – आसनसोल की टीम को 4-0 से पराजित कर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। सीएमपीडीआई (मुख्यालय)-राँची टीम की तरफ से सुनेम आईन्द ने 3 गोल एवं जगदेव मुंडा ने एक गोल किए।

इस मौके पर आयोजित समापन-सह-पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी/ईएस) शंकर नागाचारी ने विजेता एवं उप-विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। शंकर नागाचारी ने मुख्यालय-राँची की टीम के श्री सुनेम आईंद को ‘‘मैन ऑफ दी टूर्नामेंट’’ एवं क्षेत्रीय संस्थान-6-सिंगरौली के टीम को ‘‘फेयर प्ले अवार्ड’’ प्रदान किया।

इस अवसर पर संस्थान के महाप्रबंधक (पीएडी) मानवेंद्र कुमार, महाप्रबंधक (तकनीकी/पीआर) संजय कुमार दूबे, महाप्रबंधक (ईएंडएम) निमेष ने भी विजेता व उप-विजेता, प्रतिस्पर्द्धा में सम्मिलित होने वाले टीमों को सम्मानित किया।

इस दौरान समापन-सह-पुरस्कार वितरण समारोह में मेजबान क्षेत्रीय संस्थान-3-राँची के क्षेत्रीय निदेशक जयंत चक्रवर्ती, महाप्रबंधक (उत्खनन) कंचन सिन्हा सहित महाप्रबंधक व विभागाध्यक्षगण, सीएमपीडीआई के परिवार व खेलप्रेमी उपस्थित थे।

Related posts

बेबी देवी के विजयी होने पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

admin

सरला बिरला में स्वावलंबी भारत अभियान द्वारा उद्यमिता, स्वावलंबन एवं आत्मनिर्भर भारत पर युवा संवाद का आयोजन

admin

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने आयोजित किया मेगा रिटेल एक्स्पो कार्यक्रम

admin

Leave a Comment