Uncategorized

सीएमपीडीआई में रंगोली बिहू का आयोजन

नितीश मिश्र, राँची

राँची (खबर_आजतक): सीएमपीडीआई के ‘‘रबीन्द्र भवन’’ में असमिया समाज द्वारा ‘‘रंगोली बिहू समारोह’’ का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार और विशिष्ट अतिथि निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) शंकर नागाचारी एवं निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी/आरडीएंडटी) अजय कुमार ने संयुक्त रूप से समारोह का उद्घाटन किया। इस मौके पर संस्थान के महाप्रबंधक (मानव संसाधन) संजय कडम्बार उपस्थित थे।

इस मौके पर सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने कहा कि हमारा देश विभिन्न संस्कृति एवं परंपराओं वाला देश है। रंगोली बिहू/बोहाग असम की एक प्रमुख त्योहार है और यह त्योहार फसल से संबंधित होता है। इस अवसर पर नए-नए कपड़े एवं, खास प्रकार के भोजन-व्यंजन बनाए जाते हैं। यह पर्व असम में बहुत खुशी और उत्साह के साथ मनाया जाता है।

इस अवसर पर असमिया समाज के मंजू दिहिगिंया, टीना मोनी हजारिका, हुनमनी, अपराजिता, सिद्धिका, एरिका, सुमी दास एवं कृतिपर्णा शर्मा, वर्णाली बणिक आदि द्वारा लोकगीत एवं लोक नृत्य की प्रस्तुत दी गई।

Related posts

G‐20 Summit को लेकर झारखण्ड ए.टी.एस कमांडो ने पतरातू डैम में किया मॉकड्रिल

admin

खोरठा क्षेत्र में जबरन कुड़माली भाषा थोपने पर मोर्चा ने किया विरोध

admin

राहुल गाँधी का बोकारो आगमन आज, तैयारीयाँ पुरी बोकारो के इस होटल मे कार्यकर्ताओं संग करेंगे लंच

admin

Leave a Comment