झारखण्ड राँची

सीएमपीडीआई में विशेष अभियान 3.0 के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन जारी

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): कोल इंडिया की सहायक कम्पनी सीएमपीडीआई के राँची स्थित मुख्यालय एवं देश के 6 राज्यों में अवस्थित इसके सभी क्षेत्रीय संस्थानों में विशेष अभियान 3.0 के तहत विभिन्न गतिविधियाँ चल रही हैं। इस अभियान का उद्देश्य कार्यस्थलों के अंदर और आसपास सफाई अभियान, अवांछित व अनावश्यक फाइलों को हटाने के लिए भौतिक फाइलों और इलेक्ट्रॉनिक फाइलों की समीक्षा, स्क्रैप का निपटान और खाली स्थानों का प्रभावी उपयोग और लोगों के बीच स्वच्छता के बारे में जागरुकता पैदा करना है।

इस दौरान विशेष अभियान 3.0 की शुरूआत 15 सितम्बर से तैयारी चरण के साथ प्रारंभ हुआ और 30 सितम्बर को समाप्त हुआ। प्रारंभिक चरण के दौरान सीएमपीडीआई के स्वच्छता अभियान के लिए 32 स्थलों व स्थानों की पहचान की गयी जिसमें 51 हजार 5 सौ अठारह वर्ग फुट के क्षेत्र को कार्यान्वयन चरण के दौरान यानि 2 से 31 अक्टूबर तक साफ किया जाना था।

अब तक सीएमपीडीआई ने इस अभियान के तहत 8 स्थलों/स्थानों को साफ किया है जिससे विभिन्न राज्यों में फैले 13 हजार चार सौ चौरानवे वर्ग फुट क्षेत्र को स्वच्छ कराया गया है।

Related posts

एसबीयू बना राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने वाला राज्य का पहला निजी विश्वविद्यालय

Nitesh Verma

हटिया विधानसभा के अंतर्गत संजय सेठ द्वारा चलाया गया महाजनसंपर्क अभियान

Nitesh Verma

बोकारो : GGSESTC के निदेशक डॉ प्रियदर्शी जरूहार को मिला सम्मान स्मृति चिन्ह

Nitesh Verma

Leave a Comment