झारखण्ड राँची

सीएमपीडीआई में विश्व यक्ष्मा दिवस का आयोजन

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): सीएमपीडीआई मुख्यालय में ‘‘हाँ ! हम टीबी को समाप्त कर सकते हैं: प्रतिबद्ध, निवेश, परिणाम’’ थीम के साथ विश्व यक्ष्मा दिवस 2025 मनाया गया। इस अवसर पर सीएमपीडीआई ने यक्ष्मा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया जिसमें 200 लोगों को यक्ष्मा रोग पर स्वैच्छिक काउंसेंलिंग की गयी तथा 40 संदिग्ध टीबी रोगियों की स्क्रीनिंग की गई।

सीएमपीडीआई के मुख्य चिकित्सा अधिकारी-सह-यक्ष्मा नोडल अधिकारी डाॅ ओम प्रकाश तथा उनकी टीम ने लोगों को टीबी, इसके प्रभावों, उपचार विधियों तथा शीघ्र निदान के महत्व आदि के बारे में जागरूक किया।

इस जागरूकता शिविर में संविदा कर्मी, सफाई कर्मचारी तथा आसपास के क्षेत्रों के लोग शामिल हुए तथा इस बीमारी की रोकथाम के बारे में जागरूकता फैलाने में मदद की।

Related posts

स्थानन सेल, आरयू ने डॉ. राजीव क्लिनिक में 5 छात्रों को सफलतापूर्वक किया स्थानित

admin

More than 500 people attended the Annual Jalsa of Jamia Dar-ul-Qirat Boys Madrassa

admin

विजय शंकर नायक संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव एवं झारखंड, छत्तीसगढ़ का प्रभारी मनोनीत

admin

Leave a Comment