झारखण्ड राँची

सीयूजे के विद्यार्थियों का सीआईटी में एकदिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): सीयूजे के एनर्जी इंजीनियरिंग विभाग के पाँचवें सेमेस्टर के 28 विद्यार्थियों के एक दल ने शुक्रवार को कैंब्रिज इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग लैब में एकदिवसीय प्रशिक्षण लिया। इस दौरान विद्यार्थियों ने रनिंग लोड करंट, एसी व डीसी पावर जनरेशन, शंट मोटर स्पीड कंट्रोल, डीसी सीरीज मोटर के बारे में संस्थान के विशेषग्यो से प्रायोगिक रूप से प्रशिक्षण प्राप्त किया और संतुष्टि जाहिर की। इस दौरान संस्थान के प्राचार्य डॉ एल रंगनाथन, उप प्राचार्य प्रो रसीका नवनीत सिंह, ट्रिपल ई डिपार्टमेंट के विभगध्यक्ष डॉ बी सी साहा, डॉ नैयर मुमताज़, प्रो बी एन घोष, प्रो.पीपी दास, प्रो. सुजीत, अनुप्रिया, खुशबू लुगुण आदि शिक्षकों ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।

विद्यार्थियों के दल के साथ मौजूद सीयूजे के सहायक प्राध्यापक डॉ संदीप गुप्ता ने कहा कि संस्थानों का परस पर सहयोग विद्यार्थियों के लिए काफ़ी हितकर है। प्राचार्य डॉ रंगनाथन ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शिक्षकों के प्रति आभार जताया।

Related posts

मुरहुलसुदी के तीन छात्रों को एनएमएमएस में मिली सफलता….

Nitesh Verma

जेसीआई ने 77 लोगों का नि:शुल्‍क मोतियाबिंद जाँच कराया

Nitesh Verma

एमजीएम स्कूल के बच्चों का गतका राज्य प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन

Nitesh Verma

Leave a Comment