झारखण्ड राँची

सीसीएल बना सीएसआर लीडरशिप अवार्ड विजेता

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): सीसीएल को इसकी सीएसआर योजना – “सीसीएल के लाल एवं सीसीएल की लाडली” के लिए “इंडिया सीएसआर लीडरशिप अवार्ड 2024” का विजेता घोषित किया गया। इस अवसर पर नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में गुरुवार को पद्मश्री सुभाष पालेकर के कर कमलों द्वारा कंपनी को अवार्ड प्रदान किया गया। इस अवसर पर नमन श्रीवास्तव और ओम प्रकाश (कंपनी के आईआईटीयन अधिकारी – सह- इस योजना के शिक्षकों) ने पुरस्कार प्राप्त किए।

इस सीएसआर पहल अंतर्गत प्रत्येक वर्ष सीसीएल के संचालन क्षेत्र के गाँवों से चयनित आर्थिक रुप से कमजोर परिवारों के 20 लड़कों और 20 लड़कियों को नि:शुल्क +2 शिक्षा एवं कंपनी के आईआईटियन अधिकारियों के द्वारा आवासीय एवं इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की कोचिंग प्रदान की जाती है।

Related posts

स्वदेशी जागरण मंच ने विद्यार्थियों के बीच स्वावलंबन पर चर्चा और बच्चों को स्वरोजगार के प्रति प्रेरित किया

admin

झारखंड के मंत्री सहित सभी अधिकारियों की संपत्ति की जांच करें ईड़ी : विजय शंकर

admin

अभाविप एकमात्र ऐसा छात्र संगठन जो छात्रों के भविष्य की चिन्ता नहीं करती : डॉ रमेश पांडेय

admin

Leave a Comment