झारखण्ड राजनीति

सीसीएल मे विधिक मामलों के प्रबंधन हेतू सॉफ्टवेयर लॉंच, सीएमडी नीलेन्दु सिंह ने किया लॉच

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): सीसीएल सीएमडी नीलेन्दु कुमार सिंह द्वारा सोमवार को न्यायालयीन मामलों के प्रबंधन के लिए एक सॉफ्टवेयर लिटिगेशन मैनेजमेंट सिस्टम (एलएमएस) लॉन्च किया गया। इस अवसर विशेष पर निदेशक (वित्त) पवन कुमार मिश्रा, सीवीओ पंकज कुमार, महाप्रबंधक (सिस्टम) विनय एस महाराज, विभागाध्यक्ष (विधि ) वी पी जोबी, और सीसीएल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

एलएमएस से प्रबंधन को लंबित मुकदमों की निगरानी करने में सुगमता प्रदान करेगा। इस साफ्टवारे से लंबित न्यायलीन मामलों के आवश्यक कार्रवाई के लिए दी गई समयसीमा समाप्त होने पर डीलिंग अधिकारियों और उनके रिपोर्टिंग अधिकारियों को स्वचालित एसएमएस रिमाइंडर प्राप्त हो जाएगा। एलएमएस की रिपोर्ट में लंबित कार्रवाइयों का भी पता चल जाएगा। इस प्रणाली के प्रयोग से न्यायालयीन मामलों के निष्पादन मे और तेजी आएगी। यह कोल इंडिया लिमिटेड में विधिक मामलों के प्रबंधन हेतू अपनी तरह का पहला सॉफ्टवेयर है।

वहीं निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में इसे सीसीएल के सिस्टम विभाग और विधि विभाग के संयुक्त प्रयास से सीसीएल द्वारा ही विकसित किया गया है।

ज्ञात हो कि सीसीएल द्वारा समय- समय पर आधुनिक नवाचारों एवं एवं तकनीकों का प्रयोग कर त्वरित एवं प्रभावी कार्य -निष्पादन पर ज़ोर दिया जाता है।

Related posts

सरला बिरला में ‘व्यापार विश्व में ब्लॉकचेन के अनुप्रयोग’ पर आईएमआई कोलकता के सहयोग से कार्यशाला का आयोजन

admin

स्वीप कार्यक्रम के तहत लुबी सर्कुलर रोड, धनबाद में हैप्पी स्ट्रीट का किया गया आयोजन

admin

सेंट जेवियर्स विद्यालय में शिक्षकों के लिए दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन

admin

Leave a Comment