नितीश मिश्र, राँची
राँची(खबर_आजतक): सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के विद्यानगर रोड नंबर 1 से सोमवार की सुबह कचरे के ढेर में प्लास्टिक में लिपटा नवजात शिशु का शव बरामद हुआ। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
बच्चे के शरीर पर गहरे जख्म के निशान मिले हैं जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसकी मौत होने के बाद उसे कचरे में फेंक दिया गया। पुलिस घटना की जाँच में जुटी है और आरोपी की तलाश कर रही है।