झारखण्ड बोकारो राजनीति

“सुझाव आपके, संकल्प हमारे” जनभागीदारी के साथ जन आकांक्षाओं के अनुरूप होगा भाजपा का घोषणा पत्र : बिरंची नारायण

बोकारो (ख़बर आजतक) : भारतीय जनता पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जनभागीदारी के साथ जन आकांक्षाओं को पूरा करने का संकल्प के साथ भाजपा के द्वारा ‘ घोषणा पत्र सुझाव अभियान’ की शुरुआत की गई है जिसमें सुझाव जनता के होंगे लेकिन वो संकल्प पार्टी का होगा। इस अभियान का शुरुआत बोकारो में कल यानी 3 सितम्बर से शुरू होगा ये बाते बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने अपने आवास में आयोजित एक प्रेस वार्ता में कहा. श्री नारायण ने कहा की आम जन अपना सुझाव पार्टी कार्यालय में या वॉट्सएप नम्बर 6202750671 पर दे सकते साथ पार्टी कार्यकर्ता विचार परिवार,संगठन के प्रमुख कार्यकर्ता,अनुसूचित जनजाति,अनुसूजित जाति,पिछड़ा वर्ग,किसान,महिला,युवा,खिलाड़ी, व्यापारी एवम व्यावसायिक संगठन,छात्रावास में रहने वाले छात्र – छात्राएं,कॉलेज के छात्र – छात्राएं, प्रतियोगी परीक्षा देने वाले छात्र – छात्राओ से संवाद,निजी शिक्षण संस्थान,लोक कलाकार,सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर ग्रुप एवम यू – ट्यूबर ग्रुप,अनुबंध कर्मी,सरकारी कर्मचारी, आउट सोर्सिंग कर्मी,सेवा निवृत सरकारी संगठन,पूर्व सैनिक,दिव्यांग,संगठित एवम असंगठित मजदूर संगठन,राशन डीलर, एन जी ओ, एस एस जी संवाद आकांझी जिला में,स्वयं सहायता समूह,फुटकर विक्रेता संघ,पंचायती राज के प्रतिनिधि,ग्राम प्रधान/मुंडा मानकी,ऑनलाइन ट्रेडिंग वर्कर्स, ई रिक्शा चालक,आर एम पी डॉक्टर, वैगा/पुजारी, आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका,मध्याह्न योजना से जुड़ी रसोईया, प्रबुद्ध वर्ग – वकील,प्राध्यापक, उद्योग समूह ,पोषण सखी,नगरपालिका सफाई कर्मी,मनरेगा कर्मी, कृषक मित्र,पंचायत स्वयं सेवक व आशा कार्यकर्ता से संपर्क कर सुझाव लेंगे जिसके अनुरूप भाजपा अपना घोषणा पत्र में सामिल करेंगी
इस प्रेस वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष जयदेव राय व जिला महामंत्री संजय त्यागी उपस्थित थे

Related posts

चास मे शनि देव महाराज की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई

admin

एगारकुंड प्रखंड कार्यालय परिसर में बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति कार्यालय का उद्घाटन हुआ

admin

सीएमपीडीआई में राष्ट्रीय खेल दिवस के
उपलक्ष्य में विभिन्न खेलों का आयोजन

admin

Leave a Comment