राँची

सुरेश चन्द्र पोद्दार द्वारा रचित 300 भजनों की भजन पुस्तिका का विनोद कुमार सुल्तानिया ने किया लोकार्पण

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): श्री श्याम मन्दिर के दरबार में शनिवार को श्याम भक्त सुरेश चन्द्र पोद्दार द्वारा रचित 300 भजनों की भजन पुस्तिका श्री श्याम अर्चना का भव्य लोकार्पण कोलकाता के प्रसिद्ध श्याम भक्त विनोद कुमार सुल्तानिया के कर कमलों से किया गया।

इस अवसर पर श्री श्याम प्रभु का भव्य एवं विराट श्रृंगार किया गया साथ ही पावन ज्योत प्रज्वलित की गई।

इस अवसर पर नगर के प्रमुख धार्मिक एवम सामाजिक 35 संस्थाओं द्वारा सुरेश चन्द्र पोद्दार का श्री श्याम भक्ति के समर्पण के लिए उनका सम्मान किया गया साथ ही बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

इस दौरान कोलकाता से पधारे प्रसिद्ध भजन गायक आशीष सुल्तानिया द्वारा इस अवसर पर भजनों की अमृत वर्षा की गई।
मोहन आओ तो सही
श्याम बाबा से जिसका सम्बन्ध है
तेरे संग में रहेंगे ओ मोहाना
ये मेरी अर्जी है वैसी मैं जाऊँ
मेरा आपकी कृपा से हर काम हो रहा है
तेरे बैगर साँवरिया जिया नही जाए
तेरी सखी मंगल सखी गाऊरी इत्यादि भजनों पर भक्तगण श्री श्याम प्रभु को रिझाते रहे जिससे पूरा वातावरण श्यामम्य हो गया था।

इस अवसर पर पूरे मन्दिर परिसर को भव्य रुप से सजाया गया था। इस दौरान रात्रि 8 बजे महाआरती एवं प्रसाद वितरण के साथ कायक्रम का समापन हुआ।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्याम मण्डल के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश बागला, मंत्री धीरज बंका, विवेक ढांढनीयाँ, अरुण धनुका, नितेश केजरीवाल, प्रमोद बगड़िया, अशोक लाठ, मनोज सिंघानिया, सुदर्शन चितलांगिया, गौरव परसरामपुरिया ने अपना सहयोग दिया।

Related posts

स्वर्गीय कार्डिनल टोप्पो को रोम में दी गई श्रद्धांजलि

admin

सीएमपीडीआई में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (उपक्रम) की बैठक सम्पन्न

admin

एक्सआईएसएस ने धूमधाम से मनाया विश्व आदिवासी दिवस

admin

Leave a Comment