झारखण्ड धार्मिक बोकारो

सेक्टर 12 स्थित क्लब मोड़ पर 24 घंटे का अष्टजाम शुरू

बोकारो (ख़बर आजतक) : सेक्टर 12 स्थित क्लब मोड़ पर श्री राम क्लब की ओर से 24 घंटे का अष्टजाम हरि कीर्तन विधिवत पूजा-अर्चना के साथ शुरू हुआ। इस अनुष्ठान में स्थानीय विद्वान पंडितों द्वारा पूजा करवाई गई, जिसमें चार यजमान भाग ले रहे हैं। पूजा-अर्चना के बाद स्थानीय और बाहरी नामचीन कलाकारों द्वारा हरिनाम संकीर्तन किया जा रहा है, जिससे भक्तों में विशेष उत्साह देखा गया।


श्री राम क्लब के अध्यक्ष रिंकू सिंह ने बताया कि यह हरिनाम संकीर्तन पहली बार आयोजित किया गया है। आगे चलकर इस स्थान पर एक मंदिर की स्थापना की जाएगी, जिसमें श्री बजरंगबली और श्री शनि महाराज की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।


इस अष्टजाम में झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। संध्या समय भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। इस हरिनाम संकीर्तन में श्री राम क्लब के सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस आयोजन में रिंकू सिंह, चुमन कुमार, अमरनाथ पोद्दार, संतोष कुमार, शिव कुमार, भारत यादव, उत्पल सिंह, श्री राम गुप्ता, अनिल सिंह, पीयूष कुमार समेत कई गणमान्य लोग और भक्त शामिल हुए।

Related posts

गोमिया : सड़क दुर्घटना में नवजात शिशु सहित तीन घायल

admin

हवन, पूजन ,कन्या पूजन, के साथ महाप्रसाद के रूप में खिचड़ी वितरण के साथ ही तीन दिवसीय माघी काली पूजा संपन्न

admin

22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा में चिन्मय मिशन, बोकारो की आवासीय आचार्या, स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती होगी शामिल

admin

Leave a Comment