बोकारो

सेल ने जनवरी 2023 में अब तक का सर्वाधिक मासिक उत्पादन दर्ज किया

कच्चे इस्पात के उत्पादन में पिछले सर्वाधिक उत्पादन की तुलना में प्रभावशाली वृद्धि हासिल की

बोकारो (ख़बर आजतक) : इस्पात मंत्रालय के तहत महारत्न सार्वजनिक उपक्रम स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने जनवरी 2023 में अब तक का सर्वाधिक मासिक उत्पादन दर्ज किया है। इस साल जनवरी 2023 के दौरान अब तक का सर्वाधिक 17.2 लाख टन कच्चे इस्पात का मासिक उत्पादन दर्ज किया गया, जो मार्च 2022 के पिछले सर्वाधिक मासिक उत्पादन की तुलना बहुत ही प्रभावशाली वृद्धि है। सेल ने मार्च 2022 के पिछले सर्वाधिक मासिक उत्पादन की तुलना में, इसी जनवरी 2023 महीने के दौरान अब तक का सर्वाधिक 18 लाख टन हॉट मेटल और 16.1 लाख टन विक्रेय स्टील का सर्वाधिक मासिक उत्पादन हासिल किया है।

Related posts

चंदनकियारी में कौशल जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Nitesh Verma

बोकारो : न्यू प्रिया क्लिनिक मे इलेक्ट्रो होमियोपैथी के आविष्कारक काउंट सीजर मैटी की 214वीं जयंती मनायी गई..

Nitesh Verma

बीएसएल में दो दिवसीय सेफ्टी अवेयरनेस ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू की गई

Nitesh Verma

Leave a Comment