SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

सेल ने वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही और पहली छमाही के वित्तीय परिणाम में बेहतर प्रदर्शन

नितेश वर्मा, बोकारो

बोकारो (ख़बर आजतक) : स्टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड (सेल) ने आज, बीते 30 सितंबर, 2024 को समाप्त हुई दूसरी तिमाही और पहली छमाही के लिए अपने वित्तीय परिणाम जारी किए हैं.

कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के दौरान, इसी वित्त वर्ष की पहली तिमाही के मुक़ाबले बेहतर प्रदर्शन किया है. कंपनी के प्रचालन से कारोबार, ब्याज, कर, मूल्यहास और ऋण चुकाने से पहले की कमाई (EBITDA) और विक्रय मात्रा सभी में वित्त वर्ष 2024-25 की पहली  तिमाही के मुक़ाबले इसी वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान बढ़ोत्तरी हुई है. हालांकि, पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के मुक़ाबले, मौजूदा वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी के प्रदर्शन में गिरावट सस्ते आयात और इस्पात कीमतों में कमी जैसे कारकों के प्रभाव के चलते देखने को मिला.

सेल के वित्तीय परिणामों पर टिप्पणी करते हुए, सेल के अध्यक्ष श्री अमरेंदु प्रकाश ने कहा, “हमें उम्मीद है कि मौजूदा वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी छमाही, विभिन्न चुनौतियों से प्रभावित पहली छमाही के मुक़ाबले अधिक आशाजनक वित्तीय परिणाम लाएगी. आने वाले समय में, आयात में अपेक्षित गिरावट और सकल घरेलू उत्पाद और पूंजीगत व्यय में अनुमानित वृद्धि को देखते हुए कंपनी मौजूदा वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी छमाही के दौरान बेहतर प्रदर्शन कर सकती है.

Related posts

श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग का रोजगार-सह- कौशल मेला कल

admin

छत्तरपुर विधानसभा की करीब साढ़े तीन लाख जनता के लिए भी अग्निपरीक्षा है : ममता भुइयां

admin

संत ज़ेवियर्स में मज़दूर दिवस का आयोजन

admin

Leave a Comment