झारखण्ड बोकारो

सेविकाओं-सहायिकाओं से मिले मंत्री योगेंद्र प्रसाद, समस्याओं के समाधान का दिया भरोसा

प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया

गोमिया (ख़बर आजतक ): पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद रविवार को गोमिया प्रखंड कार्यालय पहुंचे, जहाँ क्षेत्र की कई सेविकाओं एवं सहायिकाओं ने उनसे मुलाकात की और अपनी समस्याओं से अवगत कराया।

मंत्री ने सभी बातों को गंभीरता पूर्वक सुना और भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का यथाशीघ्र समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा, “जनता की हर समस्या का त्वरित और गुणवत्ता पूर्ण समाधान करना हमारा कर्तव्य है, और इसी दिशा में सरकार निरंतर कार्य कर रही है।”

मौके पर मंत्री ने यह भी कहा कि सेविकाएं और सहायिकाएं ग्रामीण स्वास्थ्य और पोषण व्यवस्था की रीढ़ हैं, और उनकी परेशानियों को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जाएगा।

इस दौरान प्रखंड कार्यालय में मंत्री का भव्य स्वागत किया गया। पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने माल्यार्पण एवं जयकारों के साथ उनका अभिनंदन किया। कार्यक्रम के अंत में मंत्री ने सभी को धन्यवाद देते हुए जनसंपर्क और संवाद को लोकतंत्र की ताकत बताया।

Related posts

हजारो समर्थकों संग काँग्रेस के हुए शशि पन्ना

admin

कार्तिक उराँव के जयंती के अवसर पर सेवार्थ विद्यार्थी के द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर व संगोष्ठी का आयोजन

admin

7 दिवसीय एक्सपो उत्सव का राज्यपाल गंगवार ने किया शुभारंभ

admin

Leave a Comment