राँची

स्टील फैब्रिकेशन उप समिति की बैठक संपन्न

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): चैंबर के स्टील फैब्रिकेशन उप समिति की बैठक चैंबर भवन में संपन्न हुई। इस बैठक में स्टील इंडस्ट्री से जुडे व्यापारियों को चैंबर की सदस्यता सूचि में जोड़ने के प्रयास पर चर्चा की गई साथ ही एमएसएमई व सिडबी द्वारा उद्यमियों को दी जा रही विभिन्न योजनाओं पर भी चर्चा की गई।

इस बैठक के दौरान स्टील की कीमतों में वृद्धि पर चिंता जताते हुए सरकार से इस पर विचार का आग्रह किया गया।

इस बैठक में उप समिति चेयरमेन अनिश सिंह, सदस्य किशन अग्रवाल, सुनिल अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल उपस्थित थे।

स्वच्छ भारत व पौधरोपण उप समिति की बैठक संपन्न

झारखण्ड चैंबर के स्वच्छ भारत व पौधरोपण उप समिति की बैठक चैंबर भवन में संपन्न हुई। यह कहा गया कि पर्यावरण प्रदूषण के कारण ठंड के समय में भी मच्छरों का प्रकोप बढ़ा हुआ है। राँची नगर निगम से यह माँग की गई कि शहर के सभी इलाकों में फाॅगिंग की जाए तथा नालियों के अंदर मच्छर मारने वाली कड़ी दवा डालकर लार्वा को खत्म किया जाए।

इस बैठक में उप समिति चेयरमेन किशन अग्रवाल, सदस्य अनिश सिंह, सुनिल अग्रवाल, अनुराग कुमार, अजय कुमार, धीरज ग्रोवर आदि उपस्थित थे।

Related posts

आरुषी बनीं एन.एस.यू.आई की राष्ट्रीय संयोजक

admin

राष्ट्रपति से मिले पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, कहा झारखंड में बढ़े आदिवासियों पर अत्याचार

admin

देवघर : सड़क हादसे में कांवड़िये की मौत, 4 अन्य घायल, सभी कांवड़िये राँची के रहने वाले थे.

admin

Leave a Comment