कसमार झारखण्ड बोकारो

स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में बोकारो से शुरू हुआ पावन मिट्टी संग्रहण अभियान, आम का पौधा रोप कर दी श्रद्धांजलि

रंजन वर्मा, कसमार

बोकारो : ‘स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान’ द्वारा आज रविवार, 15 जून 2025 से स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में पावन मिट्टी संग्रहण अभियान की शुरुआत की गई। यह अभियान झारखंड के विभिन्न जिलों में रहनेवाले स्वतंत्रता सेनानियों के जन्मस्थलों से मिट्टी एकत्र कर, उनके नाम पर वृक्षारोपण और स्मृति निर्माण हेतु शुरू किया गया है।

इसका शुभारंभ बोकारो जिले के कसमार प्रखंड स्थित गर्री गांव से हुआ, जहां अमर स्वतंत्रता सेनानी स्व. काशीश्वर प्रसाद चौबे के घर से मिट्टी ली गई। उनके पौत्र विशाल कुमार चौबे ने मिट्टी प्रदान की और आम का एक पौधा रोपा गया। उपस्थित ग्रामीणों ने सरकार से मांग की कि उनके नाम पर आदमकद प्रतिमा, स्मृति भवन और सड़क का नामकरण किया जाए।

इसी क्रम में संस्थान का दल ओरमो गांव स्थित स्वतंत्रता सेनानी कोंका कमार (करमाली) के घर भी पहुंचा। वहां भी आम का पौधा रोपित किया गया और मिट्टी संग्रह की गई। परिजनों ने बताया कि उन्हें अब तक कोई सरकारी सहायता नहीं मिली है।

संस्थान के महासचिव शशि भूषण ओझा ‘मुकुल’ के नेतृत्व में दल ने यह कार्यक्रम आयोजित किया। मौके पर कई गणमान्य लोग, परिजन और ग्रामीण उपस्थित रहे।
सरकार से स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान और स्मृति स्थलों की मांग फिर उठी है।

Related posts

दीपिका पाण्डेय सिंह के प्रयास से हेमन्त सरकार ने कैबिनेट में पोषण सखियों की सेवा बहाली का आदेश किया जारी, पोषण सखियों में हर्ष का माहौल

admin

सीएमपीडीआई में फिट इंडिया स्वच्छता फ्रीडम दौड़ का आयोजन

admin

चिन्मय विद्यालय में “स्कूल हेल्थ वैलनेस” पर एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

admin

Leave a Comment