झारखण्ड बोकारो

स्वदेशी जागरण मंच द्वारा विश्व उद्यमिता दिवस मनाया एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया

भारत बेरोजगारी, गरीबी, सामाजिक आर्थिक असमानता, पर्यावरण आदि समस्याओं से घिरा है : अमरेन्द्र कु सिंह

बोकारो (ख़बर आजतक) : सेक्टर दो ए स्थित लोकनायक सभागार में स्वदेशी जागरण मंच, बोकारो ने विश्व उद्यमिता दिवस मनाया एवं संगोष्ठी का आयोजन किया। कार्यक्रम कि अध्यक्षता मंच के जिला संयोजक प्रमोद कुमार सिन्हा व संचालन अजय चौधरी ने किया। क्षेत्रीय संयोजक अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि स्वदेशी जागरण मंच एवं स्वावलंबी भारत अभियान से जुड़े सभी 32 संगठनों के द्वारा यह अभियान पूरे देश में ऐसे युवा जो परिश्रमी, जुझारू, और समाज में अपने आप को एक उदाहरण के रुप में पेश करते हुए गरीबी , रोजगारी एवं कई बार तो आरंभिक शिक्षा को भी धता बताते हुए समाज में अपने आप को रोल मॉडल के रुप में पेश किया है। ऐसे उद्यमियों का सम्मान स्वदेशी जागरण मंच पूरे देश भर में लगभग सभी जिले में पिछले 2 साल से कर रहा है। उन्होंने ने कहा कि इस बार भी यह अभियान आज से आरंभ हो रहा है और यह 2 अक्टूबर तक चलेगा I सिंह ने कहा कि आज भारत बेरोजगारी, गरीबी, सामाजिक आर्थिक असमानता, पर्यावरण आदि समस्याओं से घिरा हैI भारत को अगर विकसित राष्ट्र बनाना है तो हमें इन समस्याओं से निजात पाना ही होगा I हमें युवाओं के अंदर जोखिम लेने की क्षमता भरना होगा उनके मानसिकता को बदलना हैं भारत का गौरवशाली इतिहास भी इस बात का साक्षी है कि पूर्व में भी हमारा देश स्वावलंबी था I हमारे देश की जनता लघु उद्योग, कुटीर उद्योग, प्रकृति प्रेम से जुड़कर एक सफल उद्यमी बना हुआ था स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद कुछ विरासत में मिले और कुछ सरकार की नीतियों के कारण बेरोजगारी की समस्या बढ़ती गई I आज यह समस्या विकराल रूप धारण कर लिया है जिससे निजात पाने के लिए उद्यमिता को अपनाना ही पड़ेगा I स्वदेशी जागरण मंच अपने सभी सहयोगियों के साथ तालमेल बैठाते हुए यह अभियान शुरू किया है और इसके तहत एक सफल युवा उद्यमी को सम्मानित सम्मानित करने का निर्णय पूरे देश स्तर पर किया हैI स्कूलों में, कॉलेज में, टेक्निकल यूनिवर्सिटी में ऐसे सफल उद्यमियों को बुलाकर सम्मानित किया जाएगा और उनसे उनके सक्सेस होने की कहानी युवाओं को बच्चों के बीच रखा जाएगा जिससे उनका मनोबल अभी से ऊंचा रहे वह सिर्फ नौकरी की तरफ ना मुड़कर स्वरोजगार को भी अपना बेरोजगारी दूर करने का माध्यम बना सके। आज दुनिया के बहुत सारे देश इस तंत्र की सहायता से स्टार्टअप नए उद्यम के विकास के लिए नीति बनाकर युवाओं को आर्थिक मदद करने में सहयोग कर रहा है। आज भारत एक मजबूत राष्ट्र के रूप में उभर रहा है एक तरफ देश में सफल उद्यमियों का श्रृंखला देखा जा सकता है। जिसमें धीरूभाई अंबानी, किरण मजूमदार और नारायण मूर्ति कृष्णा भाई पटेल अपना जिम्मेदारियां को निर्वहन करने की क्षमता का परिचय दिया है। आज हम आत्मनिर्भरता का मूल मंत्र लेकर चलने के लिए कटिबंध हुए हैं I

Related posts

हेमन्त सोरेन व कल्पना सोरेन से मिली ब्रह्मकुमारी निर्मला बहन, बाँधा रक्षासूत्र

Nitesh Verma

बोकारो सहित इन इलाकों में 21 अप्रैल तक चेलगा हीट वेव , 22 अप्रैल से मिलेगी राहत

Nitesh Verma

पलामू में टीएसपीसी के नक्सलियों ने पांच ग्रामीणों को पीटा

Nitesh Verma

Leave a Comment