झारखण्ड बोकारो

स्वदेशी जागरण मंच ने कारगिल विजय दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर शहीदों को दिए श्रद्धांजलि

बोकारो (ख़बर आजतक) : स्वदेशी जागरण मंच, बोकारो के जिला संयोजक प्रमोद कुमार सिन्हा के आवास पर एक बैठक संपन्न हुई। जिसमें कारगिल विजय दिवस पर अपने अदम्य साहस और वीरता से भारत माता की आन और तिरंगे की शान बरकरार रखने वाले कारगिल युद्ध के अमर शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि और वीर जवानों को नमन किया गया।

वक्ताओं ने कहा कि आज से लगभग 25 साल ठीक पहले ऐसे समय पर जब भारत के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई पाकिस्तान के दौरे पर मैत्री का संदेश देकर बस के द्वारा यात्रा की थी ठीक उसी वक्त कायर पाकिस्तानियों ने भेष बदलकर रात के अंधेरे में करगिल के उंची चोटियों पर कब्जा करने का नापाक प्रयास किया। भारतीय सेना ने पाकिस्तानियों को ऐसा सबक सिखाया की आगे कभी घुसपैठ पर इस प्रकार की घटना को अंजाम देने का दूसाहस नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं की उसे युद्ध में हमारी भी छती हुई थी लेकिन हम विजय हुए और उसकी विजय गाथा हमारे वीर सैनिकों ने लिखा था। विदित हो कि पाकिस्तान ने दोनों देशों के बीच की नियंत्रण रेखा पार करके भारत की ज़मीन पर कब्ज़ा करने की कोशिश की। वक्ताओं ने कहा कि पाकिस्तान ने दावा किया कि लड़ने वाले सभी कश्मीरी उग्रवादी हैं, लेकिन युद्ध में बरामद हुए दस्तावेज़ों और पाकिस्तानी नेताओं के बयानों से साबित हुआ कि पाकिस्तान की सेना प्रत्यक्ष रूप में इस युद्ध में शामिल थी। इस युद्ध में लगभग 30,000 भारतीय सैनिक और करीब 5000 घुसपैठिए शामिल थे। भारतीय सेना और वायुसेना ने पाकिस्तान के कब्ज़े वाली जगहों पर हमला किया और धीरे-धीरे अंतर्राष्ट्रीय सहयोग से पाकिस्तान को सीमा पार वापिस जाने को मजबूर किया। यह युद्ध ऊँचाई वाले इलाके पर हुआ और दोनों देशों की सेनाओं को लड़ने में काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। परमाणु बम बनाने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ यह पहला सशस्त्र संघर्ष था। भारत ने कारगिल युद्ध जीता । बैठक में क्षेत्रीय सयोजक अमरेंद्र सिंह ,प्रांतीय मेला प्रमुख दिलीप वर्मा संपर्क प्रमुख अजय कुमार चौधरी प्रांतीय परिषद सदस्य जयशंकर प्रसाद एवं अजय कुमार सिंह,विभाग सह संयोजक कुमार संजय, जिला संयोजक प्रमोद कुमार सिन्हा, कोष प्रमुख विनोद चौधरी, मीडिया प्रमुख सुजीत कुमार, जिला सहसंयोजक सौरभ जयसवाल , नवीन सिन्हा , सुरेश सिन्हा ,विवेकानंद झा,मनीष श्रीवास्तव,अशोक रंजन,राकेश रंजन, पूनम सिन्हा ,अनुजा सिंह, मनोरमा चौधरी,राधा सिंह, नूतन वर्मा ,अनीता सिंह, आशा सिंहा,नीलम सिंह,सरिता श्रीवास्तव सहित मंच के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related posts

विशेश्वर धाम मंदिर प्रखंड कॉलोनी परिसर में हर-हर महादेव के जयघोष से हुवा गुंजायमान

Nitesh Verma

डीएवी-6 के छात्र करण कुमार ने जेईई एडवांस (3357) में सफलता प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया।

Nitesh Verma

30 ग्रामीण सड़कों का होगा जीर्णोद्धार, स्वीकृति मिली: कमलेश सिंह

Nitesh Verma

Leave a Comment