झारखण्ड बोकारो

स्वस्थ व्यक्ति स्वस्थ समाज का निर्माता-विपिन अग्रवाल

बोकारो (ख़बर आजतक) : रोटरी क्लब चास की ओर से पीपीएच के अंतर्गत स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। डॉक्टर सुमन कुमार की देखरेख में यह कार्यक्रम सिटी सेंटर, सेक्टर 4 स्थितअलंकार साड़ी के समक्ष हुआ। शिविर में 83 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई उच्च रक्तचाप, मधुमेह, हाइट और वजन आदि की निशुल्क जांच के बाद डॉक्टर सुमन ने चिकित्सीय सलाह भी दी।


रोटरी क्लब चास के अध्यक्ष विनोद चोपड़ा ने कहा कि शिविर के माध्यम से लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है। विनोद चोपड़ा ने कहा की स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना रोटरी का उद्देश्य है।
कार्यक्रम के संयोजक विपिन अग्रवाल ने कहा की स्वस्थ रहने के लिए निरंतर जांच आवश्यक है। विपिन अग्रवाल ने बताया कि स्वस्थ व्यक्ति ही स्वस्थ समाज के निर्माण में सहायक हो सकता है।


सचिव मुकेश अग्रवाल ने बताया कि पीपीएच के अंतर्गत अभियान चलाकर निरंतर ऐसे शिविर लगाए जाते रहेंगे। मुकेश ने बताया कि जांच शिविर पूर्णतया निशुल्क होंगे । मुकेश ने सफल आयोजन के लिए सभी के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।
उनकी मौजूदगी रही
विजय अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, रितु अग्रवाल,संजय रस्तोगी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।

Related posts

हेमन्त सोरेन व कल्पना सोरेन ने स्व दुर्गा सोरेन की जयंती पर उनके प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

admin

सदर अस्पताल में जन्म लेनी वाली चार बेटियों का उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त ने किया स्वागत

admin

वेदांता ईएसएल ने आदिवासियों के लिए जैविक खाद इकाइयों और सोलर पंप का उद्घाटन किया

admin

Leave a Comment