कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो

स्वांग कांटा पर जो संकट गहराया था और रोजगार पर जो संकट का बादल गहराया था वह अब खत्म हो गया है : माधव लाल सिंह

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह ने हजारी मोड़ स्थित साकेत प्रसाद के कार्यालय में उपस्थित सेल से जुड़े ट्रक ऑनर,डी ओ धारक, मजदूरों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वांग कांटा पर जो संकट गहराया था और रोजगार पर जो संकट का बादल गहराया था वह अब खत्म हो गया है, उन्होंने कहा कि स्वांग कांटा को आज से दस बारह साल पूर्व मेरे प्रयास से स्थपित किया गया है, जिससे क्षेत्र के हजारों लोगो का भरण पोषण हो रहा है, श्री सिंह ने कहा कि स्वांग कांटा जहां स्थापित है वही रहेगा तथा उसमे से खोले गए लोड सेल को अविलंब लगाया जायेगा, उन्होंने यह भी कहा कि स्वांग रोड सेल को बचाने के लिए अगर लड़ाई दिल्ली तक लड़नी पड़ती तो मैं लड़ता ,श्री सिंह ने सेल से जुड़े लोगों को बधाई देते हुए कहा कि व्यावसायिक जगह पर व्यवसाय करें राजनीति ना करें उन्होंने कहा कि स्वांग कांटा पर मेरे रहते किसी तरह का आंच नहीं दिया जाएगा ,उन्होंने कहा कि प्रबंधन से सकारात्मक वार्ता हुई है जिसमें आश्वासन मिला है कि कांटा को यथावत स्थिति में रखा जाएगा और उसमें से खुले लोड सेल को नए लोड लगाए जाएंगे और कांटा चालू किया जायेगा,साथ ही कोयले का ऑफर भी अभिलंब भेजा जाएगा श्री सिंह ने महा प्रबंधक कथारा सहित स्वांग रोड सेल से जुड़े सभी लोगों को बधाई दी, मौके पर कृष्ण निषाद, धनंजय सिंह, चंद्रदीप पासवान, बलराम प्रसाद, देवरंजन प्रसाद, साकेत प्रसाद ,उमा सिंह ,मुन्ना सिंह, मोहम्मद मुबारक, मोहम्मद मोईन, अवधेश प्रसाद, बिट्टू प्रसाद ,गौतम प्रसाद ,दीपक सिंह, झगड़ु सिंह, अकास कुमार, बद्री प्रसाद, बबलु यादव, वासुदेव यादव, अनिल सिंह, संजु लाला, उपस्थित थे

Related posts

बीएसएल प्लांट के क्वार्टर की स्थिति काफी दयनीय
सेक्टर 12 ए क्वार्टर नंबर 3133 से 3138 पूरी तरह क्षतिग्रस्त

Nitesh Verma

गोमिया : बचपन प्ले स्कूल, हजारी, गोमिया मैस्ट्रो अवार्ड से सम्मानित

Nitesh Verma

कतरास कॉलेज से इंटर ना हटे, इग्नू व एनओयू अध्ययन केंद्र खुले एवं बीएड व वोकेशनल कोर्सेज शुरू हो : अभाविप

Nitesh Verma

Leave a Comment