अपराध झारखण्ड राँची

हजारीबाग में ACB की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते राजस्व कर्मचारी प्रह्लाद मांझी रंगेहाथ गिरफ्तार

भूमि संबंधी कार्य के एवज में मांगे थे पांच हजार रुपये, तीन हजार लेते ही दबोचा गया

हजारीबाग: भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार अभियान चला रही भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) को सोमवार को एक और सफलता मिली, जब हजारीबाग ACB की टीम ने राजस्व कर्मचारी प्रह्लाद मांझी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। वह तीन हजार रुपये की रिश्वत ले रहा था।

जानकारी के अनुसार, मामला बड़कागांव अंचल कार्यालय से जुड़ा है। महुदा निवासी बकाउल्लाह खान ने अपनी जमीन से संबंधित कार्य के लिए जब आवेदन दिया, तो राजस्व कर्मचारी प्रह्लाद मांझी ने एलपीसी (भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र) के लिए पांच हजार रुपये रिश्वत की मांग की। काफी बातचीत के बाद मामला तीन हजार रुपये में तय हुआ।

इसके बाद बकाउल्लाह खान ने ACB से शिकायत दर्ज कराई। ACB ने मामले की प्रारंभिक जांच के बाद इसे सत्य पाया और कार्रवाई के लिए एक टीम गठित की। टीम ने सोमवार को प्रह्लाद मांझी को घूस की राशि लेते रंगे हाथ धर दबोचा

फिलहाल आरोपी को हजारीबाग स्थित ACB कार्यालय लाकर पूछताछ की जा रही है। ACB द्वारा इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Related posts

जनहित से जुड़े मामले पर सरकार गंभीर : कुमार राजा

admin

झारखंड दिव्यांग क्रिकेट टीम जम्मू कश्मीर रवाना

admin

अंतराष्ट्रीय बाल मजदूरी निषेध दिवस मनाया गया

admin

Leave a Comment