झारखण्ड राँची राजनीति

हटिया विधानसभा की जनता के प्रेम-स्नेह का ऋणी हूं : अजयनाथ

हटिया विधानसभा से अजय नाथ शाहदेव को टिकट दिए जाने की मांग को लेकर सैकड़ो की संख्या में जुटे समर्थक

राँची (नितीश मिश्र) : कांग्रेस नेता अजयनाथ शाहदेव के आवास पर सोमवार को हटिया विधानसभा क्षेत्र के सैड़को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी. टिकट को लेकर चल रही ऊहापोह के बीच कार्यकताओं ने एक स्वर से अपने नेता के समर्थन में आवाज बुलंद की. कांग्रेस नेतृत्व से हटिया विधानसभा सीट से अजयनाथ शाहदेव के लिए टिकट की मांग की. आवास पर अचानक इतनी संख्या में समर्थकों और कार्यकर्ताओं को देखकर अजयनाथ शाहदेव काफी उत्साहित नजर आए.

उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता के प्यार और स्नेह का ऋणी हूं. समर्थकों का कहना था कि अजयनाथ शाहदेव पिछले चुनाव में हारने के बाद भी जनता के सुख-दुख में साथ रहे हैं. किसी के दुख-तकलीफ में वे तुरंत उपस्थित हो जाते हैं. ऐसे नेता को टिकट नहीं देकर किसी और को टिकट देना पार्टी का गलत फैसला होगा. कहा कि अजय नाथ शाहदेव की स्वीकार्यता सभी धर्म और सभी वर्गों में है. गांव से लेकर शहर तक सभी चाहते हैं कि अजय नाथ शाहदेव कांग्रेस से उनके विधायक बने. लोगों ने कहा कि हटिया विधानसभा से अजय नाथ शाहदेव का टिकट काटने के लिए विरोधियों ने षड्यंत्र भी किया. थोड़ा सा भी गलत फैसले से पार्टी यहां पर चूक जाएगी और विरोधी अपने मंसूबे पर कामयाब हो जाएंगे. उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर में कहा कि वे कांग्रेस पार्टी के साथ हैं और अजयनाथ शाहदेव को ही पार्टी यहां से उम्मीदवार बनाए. सभी ने अजयनाथ शाहदेव का हौसला बढ़ाया और कहा कि दिल्ली भी जाना होगा तो जाएंगे और आपके लिए राहुल गांधी से टिकट लेकर आएंगे.

अजय नाथ शाहदेव ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि हटिया की जनता मेरे साथ है. मैं कांग्रेस का सच्चा सिपाही हूं और पार्टी के लिए समर्पित हूं. विरोधियों की साजिश का जनता ने स्वयं मुंहतोड़ जवाब दिया है. केंद्रीय नेतृत्व पर मुझे पूरा भरोसा है और कांग्रेस पार्टी हटिया को लेकर सही फैसला लेगी ऐसा विश्वास है. आम जनता के दिलों में मेरे लिए इतना स्नेह है ये मैंने नहीं सोचा था. मेरा एकमात्र लक्ष्य हटिया का विकास है. जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, अच्छे स्कूल, रोजगार की व्यवस्था मेरी प्राथमिकता है जो मैं हर हाल में करूंगा. मैं हटिया के हर चेहरे पर खुशियों की मुस्कान देखना चाहता हूं.

Related posts

वैश्य चौधरी कल्याण समिति के संरक्षक बने नवीन जयसवाल व संजय जयसवाल, पुतुल बनें अध्यक्ष

Nitesh Verma

डॉ रामेश्वर उराँव से मिले कोल्हान राइस मिलर्स एसोसियेशन के पदाधिकारी, इंसेंटिव की दरों में संतोषजनक वृद्धि के लिए जताया आभार

Nitesh Verma

गोमिया विधानसभा क्षेत्र के इस गाँव मे सडक से परेशान हैँ लोग, जानिए क्यों?

Nitesh Verma

Leave a Comment