अपराध झारखण्ड

हथियार के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की बना रहे थे योजना

रिपोर्ट : प्रतीक सिंह

चतरा (ख़बर आजतक) : चतरा पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। वहीं उनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक चतरा को गुप्त सूचना मिली थी कि हण्टरगंज से डोभी की ओर एक मोटरसाइकिल पर सवार कुछ लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।

इस सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चतरा के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल ने हण्टरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम नागर सोहाद मोड के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों को रोका। जैसे ही पुलिस ने उन्हें देखा, वे भागने लगे लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। पकड़े गए युवकों की पहचान श्याम कुमार, बिद्ध कुमार और निखिल कुमार के रूप में की गई। इसके बाद एक और साथी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में इन युवकों ने बताया कि वे हण्टरगंज-डोभी रोड पर ट्रकों और छोटी चार पहिया वाहनों को हथियार दिखाकर लूटने की योजना बना रहे थे।

ये मिला हथियार

श्याम कुमार के पास एक अवैध लोडेड देशी कट्टा, गोली और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया
बिद्ध कुमार के पास एक जिंदा गोली और एक मोबाइल फोन मिला
निखिल कुमार के पास भी एक जिंदा गोली और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ
नवनीत कुमार उर्फ दिपु कुमार के घर से तीन देसी कट्टे और दो जिंदा गोलियां बरामद की गईं.

Related posts

पुलिस की पाठशाला में पढ़ाया गया सफलता और अनुशासन का पाठ

admin

अपने समाज के लिए आगे आएँ आदिवासी युवा: कुलपति

admin

अंतराष्ट्रीय बाल मजदूरी निषेध दिवस मनाया गया

admin

Leave a Comment