राँची

हमारा प्रयास होना चाहिए कि आम जनता को सुलभता से न्याय मिले : पंकज श्रीवास्तव

झारखंडी जनता का राजनीतिक शिकार करने के बाद सरकार अब अधिवक्ताओं को ठगने का काम कर रही : राधेश्याम गोस्वामी

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): पूर्व न्यायधीश सह सेवानिवृत्त प्रधान सचिव झारखण्ड पंकज श्रीवास्तव ने केंद्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि सरकार ने बिना किसी चर्चा के कोर्ट फीस में कई गुना वृद्धि कर दी है। ऐसे ही आम जनता न्याय से कोसो दूर है और ऐसी नीतियों के कारण अब स्थिति और भयावह हो जायेगी। हमारा प्रयास होना चाहिए कि आम जनता को सुलभता से न्याय मिले, लेकिन सरकार की मंशा इसके बिल्कुल उलट है। एक ओर बिहार, गुजरात, जम्मू कश्मीर, पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्यों में कोर्ट फीस ₹50 हजार से ₹75 हजार के बीच आती है, वहीं झारखण्ड में इस अधिसूचना के बाद यह ₹3 लाख तक हो गया है।

इस प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए अखिल झारखंड अधिवक्ता संघ के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी ने कहा कि झारखंडी जनता को मूल विषयों से भटका कर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने वाली वर्तमान सरकार राज्य के अधिवक्ताओं को बांटने और उन्हें ठगने में जुटी है। यह उनकी संकुचित मानसिकता को दर्शाता है। लगातार यह सरकार जनहित की भावनाओं को आहत पहुंचाने वाले निर्णय ले रही। यह राज्य के भविष्य के लिए खतरनाक संदेश है।

इस दौरान अखिल झारखंड अधिवक्ता संघ के प्रधान महासचिव भरत चंद्र महतो ने कहा कि अखिल झारखंड अधिवक्ता संघ सरकार से यह माँग करती है कि जनहित को देखते हुए झारखंड कोर्ट फीस अमेंडमेंट एक्ट-2022 को अविलंब वापस ले, अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट अविलंब लागू करे तथा 25 सीआरपीसी के तहत सभी जिला न्यायालय में लोक अभियोजक एवं सहायक लोक अभियोजक की अविलंब नियुक्ति करे।

इस प्रेसवार्ता के दौरान अखिल झारखंड अधिवक्ता संघ के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी, सेवानिवृत्त लॉ ऑफिसर सह जज पंकज श्रीवास्तव, प्रधान महासचिव भरत चंद्र महतो, उपाध्यक्ष दिनेश चौधरी, सचिव अंजित कुमार उपस्थित थे।

Related posts

हेमेंद्र प्रताप देहाती के निधन पर रघुवर दास ने जताया शोक

Nitesh Verma

हातमा मौजा में हरगड़ी पूजा का आयोजन

Nitesh Verma

राष्ट्रवाद और भारत माता का नारा लगाने वालों ने राष्ट्र को किया शर्मसार : श्रवण कुमार

Nitesh Verma

Leave a Comment