गोमिया झारखण्ड पेटरवार बोकारो

हर घर नल जल योजना की राशि नहीं मिलने से बाधित हो रही पेयजलापूर्ति योजनाएं: योगेंद्र प्रसाद

प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया

गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया प्रखंड में आयोजित कांग्रेस पार्टी के वनभोज सह मिलन समारोह में राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद शामिल हुए. उन्होंने केंद्र सरकार पर हर घर नल जल योजना की राशि 52 सौ करोड़ नहीं देने का आरोप लगाया. मंत्री ने कहा कि राशि नहीं मिलने के कारण राज्य में पेयजलापूर्ति योजनाएं बाधित हो रही हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक केंद्र सरकार से धनराशि नहीं मिलती, तब तक नल जल योजनाओं में देरी होगी.

यह कार्यक्रम आईईएल के कोनार नदी स्थित इंटेक वेल में आयोजित किया गया, जिसमें मंत्री ने विभिन्न विषयों पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि उत्पाद विभाग का राजस्व वसूली लक्ष्य 27 सौ करोड़ रुपये है, और इसे बढ़ाकर 3 हजार से साढ़े तीन हजार करोड़ रुपये तक ले जाने का प्रयास किया जाएगा. मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना की राशि का भुगतान 28 दिसंबर से शुरू होगा.
कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष पंकज पांडेय ने कहा कि यह आयोजन चुनाव में पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत को सराहने और मंत्री से मिलने के उद्देश्य से किया गया. समारोह में मंत्री का बुके देकर स्वागत किया गया.
इस अवसर पर प्रमोद सिंह, रामकिशुन राम, अंजनी त्रिपाठी, कृष्णा सिंह, अभय सिन्हा, उर्मिला देवी, फिरोज खान, सोहन साव, झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष लुदु मांझी, अमित पासवान, मुखिया बंटी उरांव, शांति देवी, मुमताज आलम, लेखराज चौहान, शम्बू यादव, और घनश्याम महतो सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Related posts

गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस में भारत रत्न डा. राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनाई गई

admin

चिरकुंडा नगर परिषद कार्यालय में नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन

admin

दुर्गा पुजा के नाम पर जज़िया कर लेना बंद करे प्रबंधन: कुमार अमित

admin

Leave a Comment