कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो

हार के बाद भी जनसेवा में जुटे पूर्व विधायक डॉ. लंबोदर महतो
आंतों गांव में ट्रांसफार्मर लगाकर की बिजली बहाली, ग्रामीणों में खुशी की लहर

बोकारो : गोमिया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉ. लंबोदर महतो ने यह साबित कर दिया कि जनप्रतिनिधि का दायित्व सिर्फ जीत तक सीमित नहीं होता। चुनाव हारने के बाद भी वे लगातार क्षेत्र की समस्याओं के समाधान में सक्रिय हैं। इसी कड़ी में कसमार प्रखंड के आंतों गांव में पिछले 15 दिनों से बिजली बाधित थी, जिससे ग्रामीण अंधेरे में जीवन बिता रहे थे। गांव का ट्रांसफार्मर जल जाने से यह समस्या उत्पन्न हुई थी।

ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने पर डॉ. महतो ने त्वरित पहल की। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने एक नया 100 केवीए का ट्रांसफार्मर लगवाया और मंगलवार को उसका विधिवत उद्घाटन भी किया। बिजली बहाल होते ही गांव में खुशी की लहर दौड़ गई।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. महतो ने कहा, “जो सम्मान आप लोगों ने मुझे दिया है, उसे मैं कभी नहीं भूल सकता। विकास करना मेरी प्राथमिकता रही है और हमेशा रहेगी। जीत और हार राजनीति का हिस्सा है, लेकिन मेरा आपके प्रति जो लगाव है, वह अटूट रहेगा। जब भी कोई समस्या हो, आप हमें बताएं – 24 घंटे के भीतर समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।”

इस अवसर पर पूर्व मुखिया राजेंद्र नाथ महतो, पूर्व पंचायत समिति सदस्य गुड्डू महतो, दिनकर महतो, जय नंदन महतो, चंद्र किशोर महतो, भागीरथ महतो, विनोद कुमार, शेखर कुमार सहित कई ग्रामीण मौजूद थे। ग्रामीणों ने डॉ. महतो के प्रति आभार प्रकट किया और उनके प्रयास की सराहना की।

Related posts

मंदिर संचालन समिति द्वारा 51 जरूरतमंद महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण

admin

राँची : यूसीसी और पेशाब कांड के विरोध में आदिवासी संगठनों ने भाजपा कार्यालय का किया घेराव

admin

वेदांता ईएसएल में दिखी डिजिटल मंथ की लहर

admin

Leave a Comment