झारखण्ड राँची राजनीति

हुसैनाबाद की सात ग्रामीण सड़कों की निविदा निकली

अन्य 23 सड़कों की निविदा को लेकर प्रक्रिया शुरु

एक एक सड़क होगी दुरुस्त: कमलेश सिंह

“जिन्हें विकास नहीं दिख रहा वह अपनी आँखों का ऑपरेशन करा लें”: कमलेश सिंह

नितीश_मिश्र

राँची/हुसैनाबाद(खबर_आजतक): हुसैनाबाद हरिहरगंज विधायक सह एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह ने कहा है कि विधायक कोटा के अलावा विधानसभा क्षेत्र में 50 से अधिक ग्रामीण सड़कों पर काम चल रहा है। कुछ पूर्ण भी हो गई हैं। उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद , हरिहरगंज, हैदरनगर,पिपरा व मोहम्मदगंज क्षेत्र की 30 ग्रामीण सड़कों के निर्माण या जीर्णोद्धार की स्वीकृति मिली है। इसमें सात सड़को के निर्माण की निविदा निकल दी गई है। सात सड़कों का निर्माण 17 करोड़ ₹10 लाख 57 हजार की लागत से कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इन सात सड़कों में देवरी जपला मुख्य पथ से कुसुआ होते एके सिंह कॉलेज तक पथ की विशेष मरम्मती, दुवरा देवी मंदिर से झरहा पिच रोड भाया बदहियाडीह झरहा गाँव तक पथ की विशेष मरम्मती, जपला छतरपुर कचरा पुल से रक्सही बैरांव तीनमुहान तक पथ का विशेष मरम्मती, जपला सबानो छतरपुर मेन रोड से सरहु झरगड़ा तक पथ का विशेष मरम्मती, जपला छतरपुर रोड कुर्मीपुर मोड़ से चौवा चट्टान, घाघरा, जमुआ पर भाया कुर्मिपुर तक पथ की विशेष मरम्मती, जपला छतरपुर रोड से बैरंव तक पथ की विशेष मरम्मती, सामूहिक पीडब्ल्यूडी रोड से बांशप्ति भाया पतरा कला चारकोल झरगडा तक पथ की विशेष मरम्मती कार्य शामिल है।

विधायक कमलेश सिंह ने बताया कि इसी माह अन्य ग्रामीण सड़कों के निर्माण व जीर्णोद्धार की निविदा निकल जाएगी। उन्होंने कहा कि उनके पहले दस वर्ष का आकलन कर लें तथा कथित नेता, स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

Related posts

विनय चौबे से मिला झारखंड चैंबर और आर्टिटेक्ट एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल

Nitesh Verma

डॉ. लंबोदर महतो ने मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना‌ का‌ किया उद्घाटन

Nitesh Verma

आदिवासी जमीन लूट बंद हो, नहीं तो करेंगे उग्र आंदोलन: फूलचंद

Nitesh Verma

Leave a Comment