झारखण्ड बोकारो राजनीति

हेमंत सरकार है विफल, बेरोजगार युवाओं को नियोजन मिला न बेरोजगार भत्ता

बोकारो : युवाओं के बल पर सत्ता में आई हेमंत सरकार ने सबसे अधिक युवाओं को ठगने का काम किया है। पांच साल पूरा होने को है, इसके बावजूद भी हेमंत सरकार युवाओं को रोजगार नहीं दे सकी। न अपने वादा पूरी की। यह बातें आजसू युवा बोकारो जिला प्रभारी तापेश कुमार महतो ने कही। उन्होंने गुरूवार को बोकारो परिसदन में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि हेमंत सोरेन ने पांच लाख नियोजन देने का वादा किए थे। अगर हेमंत सरकार युवाओं को नियोजन नहीं दे सकी, तो सभी बेरोजगार स्नातक को पांच हजार व स्नोकोत्तर को सात हजार रूपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने का काम करेगी। लेकिन सरकार का बेरोजगार युवाओं को नियोजन दे सकी, न पैसा। सिर्फ सरकार बेरोजगार युवाओं को गुमराह करने का काम की है। यू कहा जाए कि हेमंत सरकार पूरी तरह से विफल है। उन्होंने कहा कि पीजीटी शिक्षक परीक्षा में 100 अंक के पेपर में अभ्यार्थियों को 252 अंक मिला है। झारखंड में 62 प्रतिशत पद खाली पड़ी हुई है। इसके बावजूद भी हेमंत सरकार युवाओं को रोजगार नहीं दे रही है। सरकार नियुक्ति के प्रति उदासीन है। सबसे ज्यादा पद शिक्षा विभाग में खाली है। दूसरे स्थान पर है स्वास्थ्य विभाग। हेमंत सरकार की गलत नीतियों की वजह से बेरोजगार युवक दर-दर भटकने को मजबूर है। हेमंत सरकार की वादा खिलाफी को लेकर आजसू आठ सितंबर को प्रभात तारा मैदान रांची में नवनिर्माण संकल्प सभा कार्यक्रम आयोजित करेगी। उन्होंने बोकारो के युवाओं से नवनिर्माण संकल्प सभा कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की। मौके पर जिला संयोजक बंकिम चंद्र महतो, भीम महतो, विश्वनाथ गोराई, कैलाश महतो, आनंद सिंह, रवि महतो, अमरजीत कुमार आदि उपस्थित थे।

Related posts

उपायुक्त ने अंचलाधिकारियों को सभी माइनिंग प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण कर 5 अगस्त तक रिपोर्ट देने हेतु निर्देशित किया

Nitesh Verma

सुजीत सिंह के नेतृत्व में हिंदू जागरण मंच ने लगाया सेवा शिविर

Nitesh Verma

दीपिका पाण्डेय सिंह के प्रयास से हेमन्त सरकार ने कैबिनेट में पोषण सखियों की सेवा बहाली का आदेश किया जारी, पोषण सखियों में हर्ष का माहौल

Nitesh Verma

Leave a Comment