झारखण्ड राँची राजनीति

हेमंत सोरेन 28 को सीएम पद की लेंगे शपथ, राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा किया पेश

नितीश मिश्र, राँची

राँची (नितीश मिश्रा) : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रविवार को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मिले और सरकार बनाने का दावा पेश किया. वे 28 नवंबर को सीएम पद की शपथ लेंगे. झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 में इंडिया गठबंधन को प्रचंड जीत मिली है. 56 सीटों पर गठबंधन ने जीत दर्ज की है.


राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजभवन में भेंट की और उन्हें त्यागपत्र सौंपा. राज्यपाल ने उनका त्यागपत्र स्वीकार कर कहा कि वैकल्पिक व्यवस्था के गठन तक अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहें. इसके बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) एवं भाकपा (माले) के शिष्टमंडल ने राजभवन में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड में सरकार गठन के लिए निर्वाचित विधायकों का समर्थन पत्र समर्पित किया. राज्यपाल ने हेमंत सोरेन को झारखंड का मनोनीत मुख्यमंत्री नियुक्त करते हुए उन्हें सरकार गठन के लिए आमंत्रित किया.


झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में इंडिया गठबंधन की बैठक हुई. इसमें झामुमो, कांग्रेस, राजद और भाकपा माले के नवनिर्वाचित विधायक शामिल हुए.
झारखंड विधानसभा चुनाव में इस बार इंडिया गठबंधन ने पिछले चुनाव के मुकाबले शानदार प्रदर्शन किया है. गठबंधन ने 56 सीटों पर जीत हासिल की है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 34 सीटों पर जीत दर्ज की है. कांग्रेस को 16 सीटों पर जीत मिली है. राष्ट्रीय जनता दल के खाते में चार सीटें आयी हैं. गठबंधन के घटक दल भाकपा माले को दो सीटों पर जीत मिली है.

Related posts

बोकारो : एमजीएम स्कूल के दो खिलाड़ी 37th राष्ट्रीय खेल गोवा के लिए चयनित

admin

चम्पाई सोरेन से मिले सीसीएल के सीएमडी डॉ बी वीरा रेड्डी, कोयला के उत्पादन एवं प्रेषण में 2023 – 2024 के लक्ष्य की प्राप्ति हेतू मार्गदर्शन का किया आग्रह

admin

ड्रोपआउट बच्चों की स्कूल में नियमित उपस्थिति पर दें जोर : विधायक

admin

Leave a Comment