झारखण्ड राँची राजनीति

हेमन्त सोरेन से मिले नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक एस के जहागीरदार

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से काँके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में झारखण्ड क्षेत्रीय कार्यालय नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक एस के जहागीरदार ने मुलाकात की। इस भेंट-वार्ता के क्रम में मुख्यमंत्री के समक्ष उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) राज्य में ग्रामीण आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार एवं नाबार्ड के बीच जल्द एक एमओयू हस्ताक्षर कार्यक्रम आयोजित किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री के साथ उनकी विस्तृत चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से एस०के० जहागीरदार ने कहा कि एमओयू हस्ताक्षर कार्यक्रम सम्पन्न होने के पश्चात नाबार्ड द्वारा प्राथमिकता के साथ राज्य में ग्रामीण आधारभूत संरचनाओं के विकास हेतू अतिरिक्त फंड उपलब्ध कराया जा सकेगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने “नाबार्ड इन झारखण्ड” पुस्तक का विमोचन भी किया। इस पुस्तक में वित्तीय वर्ष 2023-24 में नाबार्ड द्वारा राज्य में किए गए विकास कार्यों का पूर्ण ब्यौरा समाहित है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, झारखण्ड क्षेत्रीय कार्यालय नाबार्ड के महाप्रबंधक गौतम कुमार सिंह उपस्थित थे।

Related posts

राज्य की विधि व्यवस्था चौपट केंद्र सरकार तुरंत संज्ञान लेकर हस्तक्षेप करे : विजय शंकर

admin

मंजूनाथ भजंत्री बनें राँची उपायुक्त, झारखण्ड के 4 जिलों के उपायुक्त का हुआ स्थान परिवर्तन

admin

एएमसी ने किया टाउन वेंडिंग समिति की बैठक, पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत 5843 निबंधित पथ विक्रेताओं की सूची का किया गया अनुमोदन

admin

Leave a Comment