झारखण्ड बोकारो

ह्यूमैनिटी सेवियर्स ने दिव्यांग बच्चों को निशुल्क सहयोगी उपकरण बांटे

ह्यूमैनिटी सेवियर्स रक्तदान के साथ अन्य सामाजिक कार्यों में भी अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं : हरबंस सिंह सलूजा

दिनांक 19 अप्रैल 2023 दिन बुधवार को ह्यूमैनिटी सेवियर्स, बोकारो, झारखंड द्वारा आभा सेवा सदन, काशी झरिया में दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराये गये।

ह्यूमैनिटी सेवियर्स के संस्थापक ब्लड मैन हरबंस सिंह सलूजा ने कहा कि ऐसे दिव्यांग बच्चे जो अपने पैरों पर खड़े नहीं हो सकते हैं, जो बच्चे सीधा बैठ नहीं पाते हैं , जो बच्चे चल नहीं पाते हैं उन बच्चों के लिए संस्था द्वारा सहायक उपकरण प्रदान किये गये।
संस्था के सौरव रस्तोगी एवं मनीष केजरीवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि आज कुल 14 दिव्यांग बच्चों को सहयोगी उपकरण ह्यूमैनिटी सेवियर्स द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराये गये।
संस्था की माया राय एवं मीना कुमारी ने संयुक्त रूप से कहा कि आज के शिविर में सूरज महतो, मनीष महतो, दीप रजवार, आदर्श महतो, आर्यन बीरूवा, अनिमेष महतो, त्रिदेव महतो, श्रुती कुमारी, अदिति कुमारी एवं लक्ष्मण महतो को सहयोगी उपकरण संस्था द्वारा उपलब्ध कराए गए।
संस्था के प्रवीण कुमार एवं जयप्रकाश सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि आज कि शिविर में सुजीत महतो, सुष्मिता, ईशान एवं राज उपस्थित नहीं हो पाए इसलिए इन्हें दूसरे दिन उपकरण दिए जाएंगे।
शिविर में पुरुलिया लेप्रोसी होम एंड हॉस्पिटल, पुरुलिया से डॉक्टर पूनम महतो प्रोस्थेटिस्ट एवं ऑर्थोटीस्ट (सहयोगी) एवं आभा सेवा सदन के डॉ डी के रावत की देखरेख मैं सहयोगी उपकरण बांटे गए।
यूनिटी सेवियर्स के चंदन कुमार सिंह, ललित कुमार पटवारी, प्रवीण कुमार एवं जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा।
संस्था के गुरविंदर सिंह टुटेजा उर्फ शैंकी ने अंत में सभी सदस्यों को धन्यवाद दीया एवं आगे भी सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर सहयोग करने की अपील की।

Related posts

विद्यार्थी परिषद ही एकमात्र ऐसा छात्र संगठन जो छात्रों में करता है सर्वगुणों का संचार : पद्मश्री अशोक भगत

Nitesh Verma

युवा राजद पश्चिमी सिंहभूम में कार्यकर्ता सम्मेलन का किया गया आयोजन

Nitesh Verma

बोकारो : भगवान परशुराम मंदिर का निर्माण कार्य 22 फरवरी से प्रारंभ

Nitesh Verma

Leave a Comment