कसमार झारखण्ड बोकारो

अंतराष्ट्रीय बाल मजदूरी निषेध दिवस मनाया गया

कसमार (रंजन वर्मा) : कसमार प्रखंड के बागदा पंचायत में विश्व बाल मजदूरी निषेध दिवस मनाया गया। इस दौरान किशोरियों की बैठक को संबोधित करते हुए सहयोगिनी की समन्वयक कुमारी किरण ने कहा कि कि 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से कोई भी काम लेना तथा किशोर-किशोरियों 14 वर्ष से अधिक और 18 वर्ष से कम को खतरनाक व्यवसायों एवं प्रक्रियाओं में काम लेना दंडनीय अपराध है।साथ ही सरकार द्वारा निर्धारित मजदूरी से कम मजदूरी पर उनसे काम लेना दोहरा अपराध है।

इस दौरान सहयोगिनी की उत्प्रेरक आरती देवी ने कहा है कि होटल, ढ़ाबा, रेस्टोरेन्ट, इंट-भट्टा एवं घरेलू कामगार आदि में 14 वर्ष से कम उस के बाल श्रमिकों से काम लेने वाले सावधान हो जाएँ।

खतरनाक व्यवासायों एवं प्रक्रियाओं जैसे-पटाखे उद्योग, ईट भटे कागज के उद्योग आदि में 14 वर्ष से अधिक उस के किशार-किशोरियों 14 से अधिक और 18 वर्ष से कम उम्र से काम लेने वाले सावधान हो जाऐं ।दोषी नियोजको (काम कराने वाला) को 50,000/- रूपये तक जुर्माना हो सकता है। इस दौरान प्रतिमा सिंह पूनम देवी मंजू देवी आदि उपस्थित थे।

Related posts

संत जेवियर्स विद्यालय में अभिविन्यास सह जानकारी-पूर्ण सत्र का आयोजन

admin

सरला बिरला में एक्सपर्ट टॉक आयोजित

admin

डीएवी-6 में निर्वाचन साक्षरता क्लब के द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया पर कार्यशाला|

admin

Leave a Comment