झारखण्ड धनबाद निरसा

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर टुंडी के मनियाडीह में समारोह का आयोजन

धनबाद/टुंडी:- अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर , टुंडी के मनियाडीह आजीविका महिला संकुल संगठन ने पंचायत भवन मनियाडीह में एक समारोह का आयोजन किया।इसमें मुख्य अथिति के रूप में टुंडी प्रखण्ड की उपप्रमुख श्रीमति संजु गुप्ता, प्रखण्ड कार्यक्रम अर्जुन साव, ब्लॉक एंकर प्रसन मीना देवी तथा पंचायत के गणमान्य व्यक्ति तथा संकुल संगठन एवं ग्राम संगठन के पदाधिकारी, कैडर्स तथा सखी मंडल की दीदियां उपस्थित हुई।कार्यक्रम की शुरुआत समुह की दीदियों के द्वारा स्वागत गीत से किया गया। इसके उपरांत संकुल संगठन के अध्यक्षा ने संकुल संगठन की उपलब्धियों को बताया तथा अनुभवी केडर्स के द्वारा अपने जीवन में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के कारण आए बदलाव के अनुभव को साझा किया। समुह के सदस्यों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति, अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर कविता एवं निबंध प्रस्तुत किया।

Related posts

मदुनिया में ईएसएल स्टील लिमिटेड ने शुरू किया डिजिटल कैफ़े, ग्रामीण छात्रों को मिलेगा आधुनिक शिक्षा का लाभ

admin

पांड्रा (पश्चिम) पंचायत की मुखिया चायना धीवर के नेतृत्व में एमपीएल गेट के समीप अनिश्चितकालीन धरना जारी

admin

“समर्थ”- मैनेजमेंट व बिज़नेस विषय पर क्विज प्रतियोगिता  का आयोजन

admin

Leave a Comment