SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर गरगा नदी की सफाई और पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित

नितेश वर्मा, बोकारो

बोकारो (ख़बर आजतक) : अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर इस वर्ष की थीम “प्रकृति के साथ सामंजस्य और सतत विकास” के अंतर्गत बीएसएल और जिला गरगा समिति के सौजन्य से गरगा नदी की सफाई एवं पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बीएसएल के मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवा) के नेतृत्व और मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के दौरान नगर सेवा विभाग के महाप्रबंधक (जन स्वास्थ्य) श्री ए. के. अविनाश के नेतृत्व में उनकी टीम ने गरगा नदी के आसपास वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाया तथा नदी के समीप वृक्षारोपण किया।

इस अवसर पर वक्ताओं ने जैव विविधता की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जैविक विविधता न केवल पर्यावरण के संतुलन के लिए आवश्यक है, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए भी इसका संरक्षण अत्यंत आवश्यक है। इसके प्रति जागरूकता और सजगता प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।

Related posts

जेसीआई राँची का 64वाँ शपथ ग्रहण समारोह संपन्न, जेसी विक्रम चौधरी अध्यक्ष

admin

आसनसोल रेल मंडल में स्वच्छ आहार दिवस मनाया गया

admin

कसमार : राशन लेने गई बच्ची के साथ पीडीएस डीलर ने किया दुष्कर्म का प्रयास..

admin

Leave a Comment