रिपोर्ट : नितीश मिश्रा
रांची (ख़बर आजतक) : आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने धुर्वा क्षेत्र से लापता हुए मासूम भाई-बहन अंश और अंशिका को सकुशल बरामद कराने में अहम भूमिका निभाने वाले युवाओं को सम्मानित किया। यह सम्मान समारोह आजसू पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित किया गया।
सुदेश महतो ने युवाओं की सराहना करते हुए कहा कि समाज में ऐसे जागरूक और संवेदनशील लोग ही वास्तविक बदलाव लाते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों की तलाश में सक्रिय भूमिका निभाकर उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने वाले युवा सम्मान के वास्तविक हकदार हैं। उन्होंने इनके साहस, जिम्मेदारी और मानवता की भावना को प्रेरणादायक बताया।
सुदेश महतो ने कहा कि ऐसी पहल से पुलिस को भी सहयोग मिलता है और पुलिस को ऐसे समाजसेवियों के प्रति बड़ा दिल दिखाना चाहिए। उन्होंने बच्चों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए राज्य सरकार से लापता बच्चों के मामलों में त्वरित कार्रवाई और बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने की अपील की। कार्यक्रम में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
