झारखण्ड राँची राजनीति

अखिलेश पहुँचे नेमरा, शिबू सोरेन को अर्पित की श्रद्धांजलि

नितीश मिश्र, राँची

राँची (खबर आजतक) : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मंगलवार को नेमरा पहुँचे, जहाँ उन्होंने दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिशोम गुरू शिबू सोरेन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

उन्होंने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, विधायक कल्पना सोरेन, विधायक बसंत सोरेन और परिवार के अन्य सदस्यों से मिलकर संवेदनाएँ व्यक्त कीं। विशेष रूप से मुख्यमंत्री की माता रूपी सोरेन से मुलाकात के दौरान अखिलेश यादव भावुक हो गए और कहा कि पूरे झारखंड की जनता परिवार के साथ है।

अखिलेश यादव ने गुरुजी के संघर्षपूर्ण जीवन को याद करते हुए कहा कि उन्होंने आदिवासी, दलित और वंचित समुदायों के अधिकारों की लड़ाई में अपना पूरा जीवन समर्पित किया।

मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related posts

बीएसएल में लांच हुआ समक्ष बायोमेट्रिक अटेंडेंस प्रणाली एप

admin

सभी वर्ग की परेशानियों को बढ़ाने वाला केंद्रीय बजट : बंधु

admin

BSL NEWS : बीएसएल में नवीकृत आईडी कार्ड प्रणाली का किया गया उदघाटन 

admin

Leave a Comment