झारखण्ड पेटरवार बोकारो

अखिल भारतीय किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने पेटरवार बोकारो मुख्य मार्ग को किया जाम

रिपोर्ट : पंकज सिन्हा

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर शुक्रवार को किए गए भारत बंद के समर्थन में अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले कार्यकर्ता सड़क पर उतरे। इसके पूर्व पेटरवार स्थित भाकपा कार्यालय से अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष पंचानन महतो व अखिल भारतीय किसान सभा के बोकारो जिला उपाध्यक्ष दिवाकर महतो के नेतृत्व में एक रैली निकाली गई। यह रैली पेटरवार तेनुचौक, पेट्रोल पंप होते हुए बाजार टांड़, थाना रोड़ होते हुए एन एच 23 पेटरवार- बोकारो रोड़ तेनुचौक पहुंचकर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। रैली के दौरान केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारे बाजी कर रहें थे। आंदोलनकारी एम एस पी को कानूनी दर्जा देने, 60 वर्ष के सभी किसानों को 10 हजार मासिक पेंशन देने, स्वामीनाथन कमिटी के रिपोर्ट को लागू करने, किसानों पर बकाए कर्ज की माफी करने सहित अन्य मांगों का समर्थन किया गया। इस दौरान तेनुचौक में उमाचरण रजवार की अध्यक्षता में नुक्कड़ सभा की गई जिसे पंचानन महतो, दिवाकर महतो, अजीत महतो, चुम्बन महतो सहित अन्य ने संबोधित किया।
मौके पर अकलू घासी, राधेश्याम राम, फेकन महतो, कालू बंसल, महादेव महतो, अनंत कुमार सिन्हा, भोला महतो, शिवचरण कमार, शिशिर पांडेय, प्रयाग महतो, राजेंद्र नायक सहित अन्य मौजूद रहें।

Related posts

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा डीपीएस में एनईपी 2020 विषय पर प्राचार्य सम्मलेन का हुआ आयोजन

admin

डीजीपी पद के प्रभार से मुक्त हुए अनुराग गुप्ता, झारखण्ड पुलिस हाउसिंग के एमडी अजय कुमार बनें नए डीजीपी

admin

पलामू में जमीनी विवाद में दो गुटों में मारपीट,एक दर्जन से अधिक गम्भीर रूप से घायल

admin

Leave a Comment