झारखण्ड बोकारो

अगस्त क्रान्ति के अवसर पर 9 अगस्त को विराट प्रदर्शन की तैयारी

बोकारो (ख़बर आजतक): क्रान्तिकारी इस्पात मजदूर संघ के प्रधान कार्यालय जनवृत 9 में सेल/बोकारो इस्पात संयंत्र के मजदूरों मांगों के समर्थन में युनियन द्वारा आहूत 09 अगस्त 2023 को अधिशासी निदेशक कार्यालय पर विराट प्रदर्शन के मद्देनजर एक प्रेस वार्त्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्त्ता को संबोधित करते हुए संघ के महामन्त्री सह – सदस्य एनजेसीएस राजेंद्र सिंह ने कहा कि लगभग पाँच वर्ष के लम्बे इन्तजार के बाद सेल के मजदूरों के वेज रिवीजन का एमओयू हुआ उसके बाद इतने दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक वेज रिवीजन को पूर्ण रूप से अमली जामा नहीं पहनाया जा सका है, जो बेहद निन्दनीय है और ऐसा सेल के इतिहास में पहली बार हुआ है। आज भी मजदूर 39 माह के एरियर से मरहूम हैं, रात्री पाली भत्ता का मामला लटका हुआ है इतना हीं नहीं …

Related posts

बोकारो : सांसद के प्रयास से विस्थापितों के हित में बेहतर फैसला लिया जाएगा, सेल अध्यक्ष ने दिया उचित कार्यवाही का आदेश

admin

तीसरी बार BJP प्रत्याशी बन बोकारो पहुँचे विधायक बिरंची नारायण का जोरदार स्वागत

admin

जेएसएससी अध्यक्ष का इस्तीफा छात्रों को दिग्भ्रमित करने का प्रयास : ओम वर्मा

admin

Leave a Comment