नितीश_मिश्र
राँची(खबर_आजतक): झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के नि:वर्तमान प्रांतीय अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल को अग्रवाल सभा द्वारा आयोजित अग्रसेन जयन्ती समारोह के शुभ अवसर पर अग्रवाल सभा का सर्वोच्च सम्मान अग्रसेन सम्मान से सम्मानित किया गया। विदित हो कि ओम प्रकाश अग्रवाल राँची के विभिन्न प्रतिष्ठित सामाजिक धार्मिक व व्यवसायिक संगठनो मे अपना बहुमुल्य योगदान दिया है।
इस सम्मान समारोह के अवसर पर प्रांतीय महामंत्री रविशंकर शर्मा, मुख्यालय उपाध्यक्ष अरुण बुधिया, प्रांतीय उपाध्यक्ष मनोज बजाज, संगठन महामंत्री प्रदीप राजगढ़िया, प्रमंडलीय उपाध्यक्ष शिवशंकर साबू उपस्थित थे। उन्होंने संयुक्त रुप से ओमप्रकाश अग्रवाल को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।