Uncategorized झारखण्ड बोकारो

अजय नाथ झा ने बोकारो के नए उपायुक्त के रूप में संभाला पदभार

नितेश वर्मा, बोकारो

बोकारो (खबर आजतक) : नवपदस्थापित उपायुक्त अजय नाथ झा ने मंगलवार को बोकारो समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में निवर्तमान उपायुक्त विजया जाधव से पदभार ग्रहण किया। इस दौरान जिले के वरीय प्रशासनिक अधिकारी, विभागीय प्रमुख एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। झा का तबादला हाल ही में झारखंड सरकार द्वारा किए गए आईएएस अधिकारियों के व्यापक फेरबदल के तहत हुआ है। पदभार ग्रहण करने के बाद अजय नाथ झा ने जिले में सुशासन, पारदर्शिता एवं जनता से सीधे संवाद को अपनी प्राथमिकता बताया।

उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, और अधोसंरचना विकास उनके कार्यकाल के मुख्य क्षेत्र होंगे। निवर्तमान उपायुक्त विजया जाधव ने जिले के अधिकारियों और आम जनता के सहयोग के लिए आभार जताया और कहा कि बोकारो में काम करने का अनुभव हमेशा यादगार रहेगा। अजय नाथ झा पूर्व में कई जिलों में प्रशासनिक पदों पर कार्य कर चुके हैं और उनके अनुभव से जिले को लाभ मिलने की उम्मीद है।

Related posts

बाबासाहेब संघर्ष के प्रतीक : उमाकांत रजक

admin

बोकारो : नगर स्तरीय अंतरविभागीय अभिसरण समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न

admin

दलित और महिला विरोधी है हेमन्त सोरेन की सरकार : विजय शंकर नायक

admin

Leave a Comment