झारखण्ड दुर्घटना पेटरवार बोकारो

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दोनों चचेरे भाई की हुई दर्दनाक मौत

रिपोर्ट : पंकज सिन्हा

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार एन एच 23 पेटरवार – रामगढ़ पथ पर पेटरवार थाना क्षेत्र के चरगी घाटी रजरप्पा रोड के पास रविवार को दिन के करीब 10:30 बजे एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया जिसके कारण बाइक सवार दोनों युवाकों की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर हो गई। मृत दोनों युवक रामगढ़ जिला के गोला थाना क्षेत्र के सुतरी पंचायत के अंबा टोला गांव निवासी दोनों चचेरे भाई राहुल शर्मा (22 वर्ष) ओर सुनील ठाकुर (18 वर्ष) शामिल है। इस घटना में बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक का एक – एक कल पूजा इधर उधर बिखरा पड़ा था। दोनों युवक पेटरवार से आंख की जांच कराकर वापस अपने घर लौट रहे थे कि घाटी के पास विपरित दिशा से आ रही अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों को बुरी तरह कुचल दिया। पुलिस ने दोनों युवकों को एक निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार ले गए जहां डॉ संजय कुमार ने जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया।घटना की जानकारी पाकर पहुंचे मृतक के परिजन अस्पताल में विलाप करने लगे जिसके कारण अस्पताल का माहौल काफी गमगीन हो गया था और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया था। दोनों के माताओं का विलाप करने के कारण बार बार बेहोश हो जा रही थी। मृतक युवक राहुल का शादी आगामी 10 जुलाई को पेटरवार के ठाकुर टोला में होना था जिसकी तैयारी भी की जा रही थी।पेटरवार पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट भेज दिया है।

Related posts

विकास की राशि सरेंडर कर देने की परंपरा गरीबों के साथ धोखा व अन्याय : विजय शंकर नायक

admin

गर्मी से बचाव: आसनसोल मंडल/पूर्व रेलवे द्वारा विभिन्न स्टेशनों पर गुणवत्तापूर्ण पेयजल के वितरण की व्यवस्था की गयी

admin

राजनीति में जब तक युवाओं का भागीदारी नही बढ़ेगी, तब तक विकास के नए रास्ते नही खुलेंगे: पूर्व सांसद धूरन राम

admin

Leave a Comment