झारखण्ड दुर्घटना पेटरवार बोकारो

अज्ञात वाहन के चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक की दर्दनाक मौत

पंकज सिन्हा, पेटरवार

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार तेनुघाट रोड ओबरा गांव के पास अज्ञात वाहन के चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि पेटरवार थाना क्षेत्र के पतकी पंचायत के चिनियागढ़ा गांव निवासी 28 वर्षीय आंनद यादव उर्फ लालू अपने घर से इंडियल ऑयल पेट्रोल पंप पेटरवार में रात्रि की ड्यूटी करने मोटरसाइकिल से जा रहा था।

वहीं ओबरा के निकट पेटरवार से तेनुघाट की ओर जा रहा एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल सवार आनंद की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद तत्काल आंनद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार ले जाया गया, जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो ,पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो, जिप सदस्य प्रहलाद महतो , पूर्व मुखिया नारायण गंझु , संटू सिंह ‌सहित सैकड़ों ग्रामीण अस्पताल पहुंचकर मृतक के स्वजनों को ढांढस बंधाया। मृतक के स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक का एक 6वर्ष का पुत्र है।

Related posts

मनन विद्या मनरखन महतो स्कूल में बाल दिवस समारोह आयोजित

admin

ह्यूमन कैपिटल प्रबंधन प्रणाली परियोजना के ब्रांडिंग प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण

admin

रामनवमी पर जेसीआई ने लगाया शिविर

admin

Leave a Comment