नितीश मिश्र,राँची
राँची(खबर_आजतक): झारखण्ड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता धीरज कुमार ने कहा कि झारखण्ड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता बबन प्रसाद पर गोली चलाकर हत्या करने का प्रयास एक गंभीर और चिंताजनक घटना है एवं इसकी जितनी भी कड़े शब्दों में निंदा की जाए वह कम है
क्योंकि यह घटना न्यायपालिका की स्वतंत्रता और सुरक्षा के लिए खतरा है।अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था करनी चाहिए ताकि वे अपना काम सुरक्षित रूप से कर सकें। समाज को भी इस घटना की निंदा करनी चाहिए और अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए एकजुट होना चाहिए।
झारखण्ड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता धीरज कुमार ने झारखंड सरकार से माँग किया कि इस घटना की उच्च स्तरीय जाँच करानी चाहिए जिससे दोषियों को सजा मिल सके ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो।