झारखण्ड राँची राजनीति

अधूरे पड़े कार्यों को पूरा करने के लिए हम गंभीर: मंत्री

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इन्डस्ट्रीज के नये सत्र के पदाधिकारियों के गठन के बाद वर्तमान टीम द्वारा कार्य आरंभ कर दिया गया है। पिछले वर्ष के अधूरे पडे कार्यों को गति देने के लिए गुरुवार को चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने पदाधिकारियों व कार्यसमिति के सदस्यों संग बैठक की और कार्याें में तीव्रता लाने के लिए सदस्यों को प्रेरित किया। इस दौरान भवन नियमितीकरण योजना के मुद्दे पर गंभीरता दिखाते हुए उन्होंने बैठक के दौरान ही फोन पर वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उराँव से भी वार्ता की और नियमितीकरण योजना को जल्द प्रभावी करने का आग्रह किया।

इस बैठक के दौरान खासमहल भूमि को फ्रीहोल्ड करने, अटल वेंडर मार्केट की तर्ज पर राज्यभर में महिला मार्केट के निर्माण के साथ ही झारखण्ड चैंबर को राज्यस्तर पर मजबूती देने के प्रयास में सदस्यता अभियान को तेजी से गति देने की योजना पर भी वार्ता की गई।

इस बैठक में चैंबर अध्यक्ष के अलावा उपाध्यक्ष राहुल साबू, आदित्य मल्होत्रा, महासचिव परेश गट्टानी, सह सचिव अमित शर्मा, शैलेश अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य विकास विजयवर्गीय, संजय अखौरी, सदस्य विवेक अग्रवाल, मनोज मिश्रा, विजय शंकर उपस्थित थे।

Related posts

राँची: राँची में जाम की समस्या से बढ़ती परेशानी एवं इसके निराकरण हेतू चैंबर सदस्यों का पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम संग बैठक संपन्न

admin

संत जेवियर्स बोकारो की लड़कियाँ सीआईएससीई जोनल खो-खो टूर्नामेंट 2023 अंडर 14 में जेवियर्स गर्ल्स की जीत

admin

संत जेवियर्स स्कूल, बोकारो में क्रिसमस महोत्सव: उल्लास, संस्कृति और आध्यात्मिकता का संगम

admin

Leave a Comment